Indian Railways IRCTC: बिहार और झारखंड से दक्षिण की ओर जाने वाली इन ट्रेनों का बदला मार्ग बदला, देखे लिस्ट

बिहार और झारखंड से दक्षिण की ओर जाने वाली इन ट्रेनों का मार्ग बदला,

266

रेल खबर। नए साल में बिहार या झारखंड से बैंगलोर की ओर आने जाने वाली ट्रेनो के मार्ग परिवर्तन कर,चलाया जाएगा। इस कारण इस मार्ग पर,यात्रा करने वाले रेल यात्रियो की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योकि दक्षिण मध्य रेलवे अपने रेल मंडल मे विकासात्मक कार्य करने है। इस कारण उस मार्ग होकर चलने वाले कई ट्रेनो के मार्ग बदल दिए गए। इसका सबसे ज्यादा असर बिहार और झारखंड से दक्षिण की ओर जाने वाली गाङियों मे पड़ेगा।

इसे भी पढ़े:-South Eastern Railway:टाटा – थावे एक्सप्रेस बदले मार्ग से जाएगी ,जानिए कारण

इन ट्रेनो का मार्ग बदला

रेलवे के द्वारा जारी अधिसुचना के अनुसार एर्नाकुलम से पटना ट्रेन संख्या 22643 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस एक जनवरी और आठ जनवरी को विजयवाड़ा-गूडिवाड़ा-भीमावरम टाउन के रास्ते चलेगी।

04 व 11 जनवरी को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18111 टाटानगर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर यशवंतपुर तक जाएगी।

05 व 12 जनवरी को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12889 टाटानगर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।01 से 14 जनवरी तक धनबाद से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एलेप्पी स्टेशन तक जाएगी।02, 07, 09, व 14 जनवरी को हटिया से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12835 हटिया-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

03 व 10 जनवरी को जसीडीह से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12376 जसीडीह-ताम्बरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।वहीं 01 व 08 जनवरी को हटिया से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22837 हटिया-एर्णाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एर्णाकुलम तक जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More