Indian Railways Irctc : भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस में महिला ने बच्चें को दिया जन्म,जच्चा – बच्चा दोनों है स्वस्थ
रेल समाचार।
शनिवार की सुबह हावड़ा –दिल्ली रेलखंड स्थित गोमो नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी( गाड़ी संख्या 22812) नई दिल्ली –भूवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। जन्म के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है। इस बात की जानकारी धनबाद के डी आर एम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में दी है।
11.12.21को प्रातः6.50 बजे गाड़ी संख्या 22812नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के एसी 3 श्रेणी में नइदिल्ली से भद्रक की यात्रा कर रही अनीता दास ने नेसुचबो गोमो स्टेशन पर सहा. मुख्य चिकि. अधी.डॉ असीम कुमार के निगरानी में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य है। pic.twitter.com/siBZog3t4z
— DRM/DHANBAD, ASHISH BANSAL (@drmdhnecr) December 11, 2021
मिली जानकारी अनुसार धनबाद रेल मंडल के गोमो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर शनिवार की सुबह डाउन नयी दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस खड़ी थी। इसी दौरान बी टू कोच के बर्थ संख्या दो पर सफर कर रही गर्भवती अनिता दास को प्रसव पीड़ा हुई। उसे देखकर आसपास बैठी महिला यात्रियों ने उसकी मदद की और अनिता ने एक बच्चे को जन्म दिया।ट्रेन में बच्चे की जन्म की सूचना पूरे स्टेशन परिसर और ट्रेन की सभी बोगियों में फैल गयी। इसको लेकर ट्रेन सुप्रिडेंट एस अनिल कुमार ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम और सिवाईएम को दी। जिसके बाद सिवाईएम बीसी मंडल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर डॉ. असीम कुमार और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रेन में मौजूद महिला और नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके लिए ट्रेन महिला के नवजात के स्वास्थ्य परीक्षण होने तक राजधानी एक्सप्रेस खड़ी रही।
धनबाद में गोमो प्लेटफॉर्म पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. सिवाईएम बीसी मंडल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉक्टर्स की टीम ने महिला और नवजात के स्वास्थ्य की जांच की. डॉक्टर की टीम ने दोनों को स्वस्थ और सुरक्षित बताया. महिला को डॉक्टरी सलाह और कुछ दवाइयां देकर डाउन नयी दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
Comments are closed.