Indian Railways irctc :2 मार्च को जमालपूर की 10 पैसेंजर रद्द ,विक्रमशिला एक्सप्रेस देरी से खूलेगी

मालदा मंडल के एलएचएस कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

1,754
AD POST

रेल खबर.

मालदा मंडल में दिनांक 02.03.2025 को समपार फाटक के बदले एलएचएस (लो हाइट सब-वे) की लांचिंग हेतु ट्रैफिक ब्लाक लिए जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

दिनांक 02 मार्च, 2025 को परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें –

1. गाड़ी सं. 73421/73422 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर
2. गाड़ी सं. 63423/63424 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर
3. गाड़ी सं. 53479/53480 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर
4. गाड़ी सं. 73452/73451 जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर
5. गाड़ी सं. 73462/73461 जमालपुर-मानसी-जमालपुर पैसेंजर

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

AD POST

1. दिनांक 01 मार्च, 2025 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रहमपुत्र मेल परिवर्तित मार्ग भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर-बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी ।
2. दिनांक 02 मार्च, 2025 को गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी सं. 22311 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर-बरौनी-मोकामा-पटना के रास्ते चलायी जाएगी ।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1. दिनांक 02 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13409/13410 मालदा टाउन-किउल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ भागलपुर में/से किया जाएगा ।
2. दिनांक 02 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ किउल में/से किया जाएगा ।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें – दिनांक 01 मार्च, 2025 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।

पुनर्निधारित समय से चलायी जाने वाली ट्रेन –

1. दिनांक 02 मार्च, 2025 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से 45 मिनट की देरी से खुलेगी ।
2. दिनांक 02 मार्च, 2025 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर गया से 02 घंटे की देरी से खुलेगी ।
3. दिनांक 02 मार्च, 2025 को बांका से खुलने वाली गाड़ी सं. 13241 बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस से 02 घंटे की देरी से खुलेगी ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

07:27