
जमशेदपुर।
पूरी -नई दिल्ली- पूरी पूरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित पांच प्रमूख एक्सप्रेस का ठहराव अब कानपुर में नही होगा। यह ट्रेन कानपूर सेन्ट्रल की जगह गोविंदपूरी स्टेशन में रुकेगी। इन ट्रेनों में
सियालदह-अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस,सियालदह-अमृतसर- सियालदल जालियांवाला बाग एक्सप्रेस,सियालदह-आनंदविहार-सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हल्दिया-आनंदविहार- हल्दिया एक्सप्रेस शामिल हैं।इसको लेकर रेलवे ने अदिसूचना जारी कर दी है।
नई दिल्ली-पुरी- नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के मूताबिक आगामी 24 जुलाई 2025 से नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन के स्थान पर अब गोविंदपुरी जंक्शन स्टेशन में ठहराव होगा। इस ट्रेन का गोविंदपुरी जं. में आगमन सुबह 03:55 बजे होगा, पांच मिनट के ठहरने के बाद यह ट्रेन सुबह 04:00 बजे प्रस्थान कर जाएगी।
उसी प्रकार 24 जुलाई 2025 से पुरी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन के स्थान पर गोविंदपुरी जंक्शन स्टेशन में आगमन का समय रात्रि 10:00 बजे होगाऔर पांच मिनट के रुकने के बाद रात्रि 10:05 बजे प्रस्थान कर जाएगी।
हल्दिया-आनन्द विहार- हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस
वही 24 जुलाई 2025 से हल्दिया स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12443 हल्दिया-आनन्द विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन के स्थान पर अब गोविंदपुरी जंक्शन स्टेशन में रूकेगी।इस ट्रेन का गोविंदपुरी जं. में आगमन का समय सुबह 03:05 बजे हैं पांच मिनट के ठहराव के बाद सुबह 03:10 बजे प्रस्थान कर जाएगी।
वही 29 जुलाई 2025 से आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12444 आनंद विहार-हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन के स्थान पर अब गोविंदपुरी जंक्शन स्टेशन में रूकेगी।इस ट्रेन का गोविंदपुरी जं. में आगमन का समय रात्रि 01:00 बजे होगा। यह ट्रेन पांच मिनट रुकने के बाद रात्रि 01:05 बजे प्रस्थान कर जाएगी।
अजमेर-राजेंद्रनगर- अजमेर ज़ियारत एक्सप्रेस
इसके अलावे ज़ियारत एक्सप्रेस का कानपुर सेंट्रल से ठहराव हटा दिया गया हैं। आगामी 25 जुलाई 2025 से अजमेर जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12396 अजमेर-राजेंद्रनगर ज़ियारत एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन के स्थान पर अब गोविंदपुरी जंक्शन स्टेशन में रूकेगी। इस ट्रेन का गोविंदपुरी जं. में आगमन का समय दोपहर 01:50 (13:50) बजे और प्रस्थान समय दोपहर 02:00 (14:00) बजे होगा।
वही 30 जुलाई 2025 से राजेंद्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12395 राजेंद्रनगर-अजमेर ज़ियारत एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन के स्थान पर अब गोविंदपुरी जंक्शन स्टेशन में रूकेगी। यह ट्रेन गोविंदपुरी जं. में आगमन का समय सुबह 03:25 बज होगा और प्रस्थान का समय सुबह 03:30 बजे होगा।
इन ट्रेनों का भी ठहराव हटाया गया कानपूर सेंट्रल से
ट्रेन संख्या 12379 सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस – अलसुबह 3:15 -3:20
ट्रेन संख्या12380 अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस – रात 1:10-1:15
ट्रेन संख्या12329 सियालदह-आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – अलसुबह 3:15 -3:20
ट्रेन संख्या12330 आनंदविहार-सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – रात 1:10-1:1