Indian Railway :धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 30 मार्च तक

0 101
AD POST

रेल खबर।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज जं.-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.03.2025 तक किया जाएगा।

गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 29.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए परिचालित की जाएगी । इसी तरह गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 30.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए परिचालित की जाएगी ।

South Eastern Railway :चाईबासा में भी होगा ठहराव भुवनेश्वर–टुडंला कुंभ स्पेशल एक्सप्रेस, जाने किराया और समय

 

AD POST

सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद केमध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 

रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिनांक 02 जनवरी, 2025 तक चल रही है । इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार कर दिनांक 03 अप्रैल, 2025 तक किया गया है ।

यह गाड़ी 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से 06 जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गरुवार को रक्सौल से 09 जनवरी, 2025 से 03 अप्रैल, 2025 तक चलेगी ।

इस गाड़ी में 01 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर, 12 स्लीपर, 04 सामान्य एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More