धनबाद.
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल अंतर्गत विजयवाड़ा-गूडूर रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण, 27 और 28 जुलाई 2025 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। अब यह ट्रेन कृष्णा कनाल, नई गुंटूर और तेनाली स्टेशनों होते हुए अलेप्पी पहुंचेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व समय और मार्ग की जानकारी अवश्य लें।

दरभंगा-रक्सौल मार्ग की ट्रेनों में बढ़े एसी कोच, यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधा
रेल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधा को देखते हुए सिकंदराबाद-दरभंगा और हैदराबाद-रक्सौल ट्रेनों में एसी कोचों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।
17007 / 17008 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में 27 से 30 सितंबर 2025 तक
17005 / 17006 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में 2 से 5 अक्टूबर 2025 तक
अब इन ट्रेनों में 6 के स्थान पर 7 तृतीय वातानुकूलित शयनयान (AC-3 Tier) कोच होंगे। नई कोच संरचना इस प्रकार रहेगी:
2 द्वितीय AC, 7 तृतीय AC, 7 स्लीपर, और 4 सामान्य कोच।
श्रावणी मेला विशेष: मोकामा-पटना मेमू का गुलजारबाग पर अस्थायी ठहराव
श्रावणी मेला को देखते हुए 63221/63222 मोकामा-पटना-मोकामा मेमू ट्रेन को 24 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक गुलजारबाग स्टेशन पर एक मिनट के लिए अस्थायी रूप से रोका जाएगा।
गाड़ी सं. 63221 (मोकामा से पटना): गुलजारबाग आगमन 07:05, प्रस्थान 07:06
गाड़ी सं. 63222 (पटना से मोकामा): गुलजारबाग आगमन 18:26, प्रस्थान 18:27
श्रद्धालु यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।