रेल खबर।
दिसबंर के पहले दिन से रांची से विभिन्न स्टेशनों मे यात्रा करने वाले रेल यात्रिय़ों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि रेलवे ने रांची से खुलने वाली हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है।
Indian Railways IRCTC; रेलवे ने टिकट बुकिंग का नियम बदला, जानिए क्या हुआ बदलाव
आद्रा रेल मंडल मे होने वाली है विकासात्मक कार्य
दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा रेल मंडल के कोटशिला स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य हेतु एनआई कार्य किया जाएगा। यह कार्य 30 नवबंर से 5 दिसबंर तक होगा। इस कारण इस मार्ग में पावर ब्लाँक किया जाएगा। इस वजह रांची – बोकारो होकर चलने वाली ट्रेनों के कई ट्रेनो के मार्ग बदल दिया गया गया। इस कारण रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं
हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन
1 दिनांक 01 दिसबंर, 4 दिसबंर और 5 दिसबंर को खुलने वाली गाड़ी सं. 20898/20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस मुरी-गुण्डा बिहार-चाण्डिल-टाटा-खड़गपुर के रास्ते परिचालित की जाएगी
- दिनांक 02 दिसबंर, 03 दिसबंर और 5 दिसबंर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस मुरी-गुण्डा बिहार-चाण्डिल-टाटा-खड़गपुर के रास्ते परिचालित की जाएगी ।
- दिनांक 01.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18428 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस गोमो-अनारा-पुरुलिया-चांडिल के रास्ते परिचालित की जाएगी ।
मुरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेनें –
- दिनांक 01.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
- दिनांक 01.12.24 एवं 03.12.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस
3 दिनांक 03.12.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
- दिनांक 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस
Indain Railways:भारत में एक ऐसी ट्रेन जो साल में सिर्फ एक बार चलती है
चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेनें –
- दिनांक 02.12.2024 एवं 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस ।
- दिनांक 02.12.24 एवं 05.12.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस ।
- दिनांक 02.12.24 एवं 05.12.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस।
- दिनांक 02.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस ।
- दिनांक 02.12.24 एवं 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस।
- दिनांक 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ।
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन – दिनांक 05.12.2024 को धनबाद से खुलने वाली 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से 01 घंटा पुनर्निर्धारित कर खुलेगी ।
Comments are closed.