Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार के इन ट्रेनों में सफर होगा आसान, लगेंगे 9-9 अतिरिक्त कोच

520

रेल समाचार।

पूर्व मध्य रेलवे  यात्रियों को हो रही भीड़ को देखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों में 9-9 अतिरीक्त साधारण श्रेणी के कोच जोड़ने का फैसला लिया है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने आदेश निर्गत कर दिया हैं। आदेश के मुताबित  इन 4 जोड़ी ट्रेनों मे अतिरिक्त 9-9 कोच लग जानें से ट्रेंनों मे कोचो की संख्या बढकर 24 हो जाएगी। जिसमें दो एस एल आर होंगे।

पूर्व मध्य रेलवे के द्रारा निर्देश के  अनुसार गाड़ी संख्या (05513-05514) समस्तीपुर – जय़नगर – समस्तीपुर पैसेंजर 1 मई से समस्तीपुर  और 5 मई से जयनगर से 9 कोचों का संयोजन होगा।  

गाड़ी संख्या (15527/15528) जयनगर – पटना – जयनगर कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस में जयनगर से 2 मई से और पटना से 4 मई से मई को 9 कोचों का संयोजन होगा।

गाड़ी संख्या (03611-03612) पटना –सासाराम –पटना स्पेशल में 2 मई से पटना और 3 मई से सासाराम से 9 कोच का संयोजन होगा।

गाड़ी संख्या (13249-13250) पटना – भभूआ- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 4 मई को पटना से और 4 मई को सासाराम से ही 9 कोचो का संयोजन होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More