जमशेदपुर।
चक्रवाती तुफान “JAWAD” को देखते हुए रेलवे ने करीब 95 एक्सप्रेस और पैसेजर ट्रेनों को रद्द किया है। इसका असर सबसे ज्यादा दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में होगा।इसे लेकर रेलवे ने हाई अलर्ट भी घोषित कर दिया है। यह परेशानी अभी कम नही हुई थी कि रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विलासपुर मंडल में होने वाले तकनीकी कार्यों को देखते हुए झारखंड से छत्तीसगढ होकर महाराष्ट्र जानेवाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।इसका खासा असर टाटानगर के यात्रियों को पड़ने वाला है।

ट्रेनों को रद्द करना
• 12870 हावड़ा-मुंबई CSMT एक्सप्रेस 10.12.2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी।
• 12869 मुंबई CSMT- हावड़ा एक्सप्रेस 12.12.2021 को मुंबई CSMT से रद्द रहेगी
• 12767 हज़ूर साहिब नांदेड़-संतरागाची एक्सप्रेस 06.12.2021 को हज़ूर साहिब नांदेड़ से रद्द रहेगी
• 12768 संतरागाछी-हज़ूर साहबी नांदेड़ एक्सप्रेस 08.12.2021 को संतरागाछी से रद्द रहेगी
• 20822 संतरागाछी – पुणे एक्सप्रेस 04.12.2021 को संतरागाछी से रद्द रहेगी।
• 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 06.12.2021 को पूणे से रद्द रहेगी
• 12812 हटिया- एलटीटी एक्सप्रेस 04.12.2021 को हटिया से रद्द रहेगी
• 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 06.12.2021 को लोकमान्य तिलक से रद्द रहेगी
• 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-संतरागाछी एक्सप्रेस 08.12.2021 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रद्द रहेगी निरस्त।
• 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस 09.12.2021 को संतरागाछी से रद्द रहेगी
• 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 04.12.2021 को उदयपुर से रद्द रहेगी
• 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 06.12.2021 को शालीमार से रद्द रहेगी रहेगी
• 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस 04.12.2021 को कमाख्या से रद्द रहेगी
• 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 07.12.2021 को एलटीटी से रद्द रहेगी
• 12809 मुंबई CSMT-हावड़ा एक्सप्रेस 07.12.2021 को मुबई CSMT से रद्द रहेगी
• 12151 एलटीटी-हावड़ा एक्सप्रेस 08.12.2021 को एलटीटी से रद्द रहेगी
• 12152 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस 10.12.2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी
• 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 03.12.2021 को पोरबंदर से रद्द रहेगी
• 12950 संतरागाछी-पोरबंदरएक्सप्रेस 05.12.2021 को संतरागाछी से रद्द रहेगी
• 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 10.12.2021 को विलासपुर से रद्द रहेगी
• 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 12.12.2021 को पटना से रद्द रहेगी
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन
• 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा स्पेशल 06.12.2021 से 10.12.2021 तक बिलासपुर में तथा 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल दिनांक 06.12.21 से 10.12.21 तक बिलासपुर से लघु उद्गम होगी। इसलिए, यह ट्रेन झारसुगुड़ा-बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
हावड़ा –अहमदाबाद एक्सप्रेस पैसेंजर बन चलेगी
12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस झारसुगुड़ा से रायगढ़ के लिए पैसेंजर ट्रेन के रूप में 06.12.2021 से 10.12.2021 तक चलेगी।
