रेल खबर।
वैसे यात्री जो 7 जून को रांची – हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा करना है तो जान ले यह ट्रेंन का मार्ग बदल दिया गया है।
7जून को रांची से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18627 रांची – हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस कोटशिला- बोकारो स्टील सिटी – चन्द्रपुरा-महुदा -आद्रा – मिदनापुर -खड़गपुर के रास्ते के बदले कोटशिला -पुरुलिया-चाण्डिल -टाटानगर -खड़गपुर के रास्ते हावड़ा जाएगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या 18628 हावड़ा- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़गपुर – मिदनापुर – आद्रा -महुदा- चन्द्रपुरा – बोकारो स्टील सिटी -कोटशिला के जगह खड़गपुर, टाटानगर.चाण्डिल, पुरुलिया , कोटशिला होकर रांची आएगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेलवे मंडल के आद्रा -मिदनापुर सेक्शन के 7 जून को तकनीकी कार्य किया जाना है।उसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे 7 जून को आद्रा -मिदनापुर रेल सेक्शन में ट्रॉफिक सह पावर ब्लॉक किया जाएगा।इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी गई। अधिसुचना के मुताबिक इस मार्ग से दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.जबकि कुछ एक ट्रेंन का मार्ग बदल दिया गया हैं. वही दो ट्रेनों का आशिंक समापन की घोषणा की गई है।
रद्द होने वाली
1गाड़ी संख्या 12885/12886 शालीमार -भोजूडीह -शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 7जुन को रद्द रहेगी.
2.गाड़ी संख्या 22330/22329 आसनसोल -हल्दिया- आसनसोल एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में 7जून को रद्द रहेगी.
सक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेंन
17 जून को आद्रा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08680 आद्रा -मिदनापुर मेमू स्पेशल अपनी यात्रा बाकुड़ा में समाप्त करेगी.मिदनापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08679 मिदनापुर – आद्रा मेमू स्पेशल बाकुड़ा से प्रस्थान करेगी.गाड़ी संख्या 08679/08680 बाकुड़ा -मिदनापुर -बाकुड़ा के बीच रद्द रहेगी.
2. 7जुन को 18024 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (गोमो )-खड़गपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा बाकुड़ा में समाप्त करेगी. बाकुड़ा से ही 18023 खड़गपुर -नेताजी सुभाषचन्द्र बोस (गोमो) बनकर रवाना होगी. गाड़ी संख्या 18023/18024 बाकुड़ा -खड़गपुर -बाकुड़ा के बीच रद्द रहेगी
मार्ग बदल कर चलने वाली ट्रेंन
गाड़ी संख्या 18627/18628 रांची- हावड़ा -रांची एक्सप्रेस 7 जून को दोनो दिशाओ में कोटशिला- बोकारो स्टील सिटी – चन्द्रपुरा-महुदा -आद्रा – मिदनापुर -खड़गपुर के रास्ते के बदले कोटशिला -पुरुलिया-चाण्डिल -टाटानगर -खड़गपुर के रास्ते हावड़ा जाएगी।
Comments are closed.