Indian Railways: 12 राज्य, 75 स्टॉप और 83 घंटे की यात्रा, ये हैं भारत सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेंन

348
AD POST

रेल खबर ।
कोरोना काल के बाद ट्रेनों के परिचालन को धीरे धीरे समान्य करने में लगा है रेल प्रशासन।वही रेलवे ने कई पटरियों को दुरस्त करते हुए ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी गई। भारतीय रेल ने वंदे भारत से जैसी ट्रेनों को भी पटरी पर उतार दिया। अब तो लंबी दुरी की तय समय कम करने के लिए भी रेलवे ने प्रयास शुरु कर दिया है। वैसे यात्रा के लिए लोग सबसे अच्छा साधन रेल को मानते है। लेकिन रेल में यात्रा के दौरान एक बात हमेशा सवाल मन में आता हैं कि सबसे लंबी दूरी तय करने वाली कौन ट्रेन है। वैसे तो कई लंबी दूरी की ट्रेनें हैं परंतु उनमें से यह 5 ऐसी ट्रेनें हैं जो की बहुत ही लंबी दूरी तय करती हैं तो आइए जानते हैं इन 5 ट्रेनों के बारे में.

AD POST

Indian Railwey : खुशखबरी! बिहार ,उत्तर प्रदेश , झारखंड सहित अन्य राज्यों के इन ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे लोग, रेलवे ने जारी की 266 ट्रेनों की लिस्ट
1. डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस
भारतीय रेलवेIndian Railways के अनुसार यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेनों में से एक है।विवेक एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली यह ट्रेन 82.50 घंटे में डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक 4247 किमी का सफर तय करती है। यात्रा के दौरान ट्रेन 57 स्टेशनों पर रुकती है। इस ट्रेन में शुरुआत से लेकर गंतव्य तक काफी कम संख्या में यात्री बैठते हैं।
2. कटरा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस
यह ट्रेन भारत Indian Railwaysकी दूसरी सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है और यह 3714 किलोमीटर की दूरी तय करती है। ट्रेन उत्तर में जम्मू तवी से दक्षिण में कन्याकुमारी तक 9 राज्यों से गुजरती हुई चलती है। इस ट्रेन में बैठकर आप इन सभी राज्यों के खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं। यह ट्रेन करीब 75 रेलवे स्टेशनों पर रुकती है।
3. कटरा-मैंगलोर नवयूग एक्सप्रेस
यह भारत की तीसरी सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है, जो जम्मू-कश्मीर के कटरा से मैंगलोर तक पहुंचती है। इस समय ट्रेन ने 72 घंटे 50 मिनट में 3674 किलोमीटर की दूरी तय की। यात्रा के दौरान ट्रेन 12 राज्यों के 67 स्टेशनों पर रुकती है। भारत की लगभग आधी सभ्यता और संस्कृति को इस ट्रेन में बैठे देखा जा सकता है।
4न्यू तिनसुकिया-बैंगलोर सिटी एक्सप्रेस
यह ट्रेन असम के न्यू तिनसुकिया से यात्रा करती है, 65 घंटे 55 मिनट में 3615 किमी की दूरी तय करती है और बैंगलोर पहुंचती है। इस समय ट्रेन 39 स्टेशनों पर रुकती है।

5.गुवाहाटी-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस
यह ट्रेन असम के गुवाहाटी से केरल के त्रिवेंद्रम तक चलती है। इस समय ट्रेन ने 64 घंटे 15 मिनट में 3552 किलोमीटर की दूरी तय की। यात्रा के दौरान यह ट्रेन 50 स्टेशनों पर रुकती है। सप्ताह में एक बार चलने वाली यह ट्रेन तीन दिन में अपने गंतव्य पर पहुंच जाती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

03:20