Indian Railway,IRCTC : टाटा से बिहार जाने वाली यह दो ट्रेन सोमवार को रहेगी रद्द, जाने ट्रेनों के नाम
जमशेदपुर।
झारखंड के टाटानगर से बिहार जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी कम होते नजर नही आ रही है। बीते पांच दिनों से कुड़मी आंदोलन के कारण अन्य जगहों के साथ बिहार की सभी ट्रेनें टाटा से रद्द थी। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वही 09 अप्रैल को आंदोलन समाप्त होने के बाद लोगो को राहत मिला कि टाटा से बिहार के लिए ट्रेनों का परिचालन भी पहले की तरह होगा। लेकिन रेलवे ने एक बार फिर टाटा से बिहार जाने वाली दो ट्रेनों 11 अप्रैल को रेलवे ने रद्द कर दिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं।
इसे भी पढ़ें : –Breaking News :कुर्मियों का रेल चक्का जाम समाप्त, कुस्तौर के बाद खेमासुली में भी पटरी से हटे आंदोलनकारी, जल्द होगा रेल परिचालन समान्य
11 अप्रैल को रद्द रहेगी यह ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक 11 अप्रैल को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18181 टाटा -थावे (छपरा) एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 18183 टाटा- दानापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur Today News :बलिदानियों का त्याग व समर्पण राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेंगा :मानस मिश्रा
इन ट्रेनों को भी किया गया रद्द
वही इसके अलावे आद्रा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18013 आद्रा – बोकारो एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 08695 बोकारो स्टील सिटी -रांची पैसेजर स्पेशल,गाड़ी संख्या 08696 रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल,18014 बोकारो स्टील सिटी- हावड़ा एक्सप्रेस,18012 चक्रधरपुर -हावड़ा एक्सप्रेस शामिल किया गया।
Comments are closed.