Indian Railway : दरभंगा-अजमेर,समस्तीपुर-अमृतसर और जयनगर-अमृतसर के बीच चलेगी समर स्पेशल रेलगाड़ियाँ

208

रेल खबर।

 रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने दरभंगा-अजमेर और जयनगर-अमृतसर के बीच निम्नानुसार 05537/05538 और 05267/05268 समर स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।  रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने समस्तीपुर-अमृतसर के बीच निम्नानुसार 05273/05274 समर स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें : –Indian Railways: माता वैष्‍णो देवी के लिए चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, जारी हुआ शेड्यूल, जानिए रूट और टाइमिंग

 

● गाड़ी सख्या 05267/05268 जयनगर-अमृतसर-जयनगर (साप्ताहिक) स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)
 

गाड़ी संख्या 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 09.06.2023. से 30.06.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से साँय 07.00 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन तड़के 01:25 बजे अमृतसर पहूँचेगी | वापसी दिशा में 05268 अमृतसर- जयनगर स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 11.06.2023. से 02.07.2023 तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से सुबह 04.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 01.10 बजे जयनगर पहूँचेगी |
वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मधुबनी, दरभंगा जं०, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा , सीतापुर , मुरादाबाद, गाज़ियाबाद, दिल्ली, अम्बाला कैंट, लुधियाना, तथा जलंधर सिटी स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|

इसे भी पढ़ें : –South Eastern Railway:चाकुलिया से टाटा-हावड़ा आना- जाना हुआ आसान, कुर्ला एक्सप्रेस को दिया गया स्टॉपेज ,जानें टाइमिंग

गाड़ी संख्या  05537/05538 दरभंगा-अजमेर- दरभंगा (साप्ताहिक) स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)
 

गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 07.06.2023. से 28.06.2023 तक प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे प्रस्थान कर यात्रा के दूसरे दिन रात्रि 09:40 बजे अजमेर पहूँचेगी | वापसी दिशा में 05538 अजमेर- दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 08.06.2023. से 29.06.2023 तक प्रत्येक वीरवार को अजमेर से रात्रि 11.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 06.50 बजे दरभंगा पहूँचेगी |
वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे
सीतामढ़ी, बैरागनियां, रक्सौल जं, नरकटियागंज जं, कप्तानगंज जं, गोरखपुर जं, खलीलाबाद,बस्ती
गोंडा जं, सीतापुर जं.,शाहजहांपुर, मथुरा जं.,अछनेरा जं,बांदीकुई जं,जयपुर जं. तथा किशनगढ़, स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी |

.इसे भी पढ़ें : –South Eastern Railway : सिनी में जनशताब्दी, राजखरसावां में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और एर्णाकुलम एक्सप्रेस का होगा ठहराव        
गाड़ी संख्या  05273/05274 समस्तीपुर-अमृतसर-समस्तीपुर (साप्ताहिक) स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)

 गाड़ी संख्या  05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 06.06.2023. से 27.06.2023 तक प्रत्येक मगंलवार को समस्तीपुर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन तड़के 02:20 बजे अमृतसर पहूँचेगी | वापसी दिशा में गाड़ी संख्या  05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 08.06.2023. से 29.06.2023 तक प्रत्येक वीरवार को अमृतसर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 03.00 बजे समस्तीपुर पहूँचेगी |

वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा , सीतापुर , मुरादाबाद , सहारनपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर सिटी, तथा ब्यास स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More