जमशेदपुर।
रैक की देरी से आने के कारण टाटा से सुबह दानापुर को जाने वाली गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर सुपर एक्सप्रेस आज(मंगलवार) को देरी से टाटा से प्रस्थान करेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक यह ट्रेन टाटा से दिन के 12.30 मिनट मे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन को खुलने का समय दोपहर सुबह 8.15 मिनट हैं। इस ट्रेन को देरी से खुलने का कारण रैक की देरी से आना बताया जा रहा हैं। आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन को आज(मंगलवार) को रद्द करने की घोषणा की थी। लेकिन फिर आज सुबह इस ट्रेन को चलाने की घोषणा कर दी हैं।
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur Today News :रांची सचिवालय महाघेराव में भाग लेने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने चौका एवं चांडिल थाना के समीप
11 अप्रैल को रद्द रहने वाली ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 11 अप्रैल को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18181 टाटा -थावे (छपरा) एक्सप्रेस , गाड़ी संख्या 12873 हटिया- आनंद विहार एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 18626 हटिया – पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसे भी पढ़ें :-President Draupadi Murmu in Sukhoi : राष्ट्रपति ने सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में ऐतिहासिक उड़ान भरी
इन ट्रेनों को भी किया गया रद्द
इसके अलावे 11 अप्रैल को वही इसके अलावे आद्रा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18013 आद्रा – बोकारो एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 08695 बोकारो स्टील सिटी -रांची पैसेंजर स्पेशल,गाड़ी संख्या 08696 रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल,18014 बोकारो स्टील सिटी- हावड़ा एक्सप्रेस,18012 चक्रधरपुर -हावड़ा एक्सप्रेस शामिल किया गया।
Comments are closed.