Indian Railway Irctc:शालीमार – कुर्ला एक्सप्रेस का अब होगा चाकुलिया में ठहराव ,रेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी
जमशेदपुर।
चाकुलिया स्टेशन में जल्द ही आने जाने के क्रम में गाड़ी संख्या 18029/18030 शालीमार – कुरला- शालीमार एक्सप्रेस का आने जाने क्रम मे रुकेगी। इसका ठहराव को लेकर रेलमंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। हांलाकि इसका ठहराव कब से होगा इसकी तिथी अभी जारी नहीं किया गया हैं। लेकिन यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए किया गया हैं। उसके बाद आने जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसे आगे बढाया जाएगा। इस बात की जानकारी जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो ने दी । उन्हें इस बात की जानकारी नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान दी। वे अपने सांसदीय क्षेत्र के लोगो की रेल समस्या को लेकर मिलने रेलमंत्री के पास गए थे।
कांड्रा- नामकुम रेल लाइन का फिर काम शुरु
इस दौरान रेलमंत्री ने सांसद को बताया कि कांड्रा – नामकुम रेलवे लाईन के कार्य लंबे समय से लंबित है लेकिन वे इसको लेकर उन्होंने मंत्रालय को विशेष दिशा-निर्देश दिया है। जल्द ही इस पर कार्य होने जा रहा हैं। रेल मंत्री ने इसके अलावे चाकुलिया बुढ़ामारा रेलवे लाइन के संबंध में यह बताया गया कि उड़ीसा के क्षेत्र में इसका कार्य हो गया है । झारखंड में जो हिस्सा बचा हुआ है उस पर यथाशीघ्र काम प्रारंभ होगा । बातचीत के दौरान रेलमंत्री ने बताया कि कुर्ला एक्सप्रेस का चाकुलिया स्टेशन पर ठहराव का आदेश दिया जा चुका है । सांसद श्री महतो ने इसके लिए रेल मंत्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया ।
बैगलोर सहिर बिहार की ट्रेन की मांग रखी
सांसद श्री महतो के इस मांग पर कि बंगलोर के लिए अतिरिक्त ट्रेन दिया जाए रेल मंत्री ने कहा कि बेंगलुरु रेलवे लाइन पर काफी अधिक ट्रैफिक का दबाव है फिर भी वे संभावनाओं की तलाश करेंगे। सांसद श्री महतो ने भागलपुर के लिए ट्रेन सेवा प्रारंभ करने के लिए भी उन्हें धन्यवाद दिया और कहा जयपुर और जयनगर के लिए टाटा से सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने का उनका मांग अभी भी लंबित है । टाटा बक्सर के संबंध में रेल मंत्री ने कहा कि टाटा बक्सर रेल ट्रेन सेवा का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का स्तर पर किया जा रहा है और बहुत जल्दी यह ट्रेन सेवा प्रारंभ किया जाएगा । सांसद ने टाटा एलेप्पी ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने की मांग की और कहा कि इसे प्रतिदिन चलाना चाहिए और यदि नहीं संभव हो तो कम से कम 5 दिन अवश्य चलाया जाना चाहिए। सांसद ने टाटा बादाम पहाड़ रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने का मांग किया और इसका विस्तार क्योंझर तक करने के लिए कहा।रेल मंत्री ने कहा वे इस पर अवश्य गौर करेंगे।
Comments are closed.