रेल समाचार।
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल मे होने वाले तकनीकी कार्य 19अगस्त को किया जाएगा। इस कारण ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई प्रभावित होगी। जबकि कुछ ट्रेंनो का आशिंक समापन होगा। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
रद्द होने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 13511/13512 टाटा -आसनसोल-टाटा रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 08174 टाटा -आसनसोल मेंमू पैसेजंर स्पेशल रद्द
आशिंक यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 13301 धनबाद -टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस बराभूम में यात्रा समाप्त करेगी।
गाड़ी संख्य़ा 08173 आसनसोल – टाटा मेमू पैसेंजर स्पेशल अपनी यात्रा पुरुलिया में समाप्त करेगी। इसी गाड़ी के रैक को स्पेशल बनाकर गाड़ी संख्या 08174 के मार्ग पर पुरुलिया से आसनसोल चलाया जाएगा।
आंशिक यात्रा शुरु करने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 13304 टाटा -धनबाद एक्सप्रेस टाटानगर की जगह बराभूम से अपनी यात्रा की शुरु करेगी।
रिशिडयूल होकर चलने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्य़ा 18601 टाटा -हटिया एक्सप्रेस को टाटा से दोपहर 12.40 की जगह दोपहर में 1.25 मिनट में जाएगी।
Comments are closed.