Indian Railway IRCTC : टाटा से जेसीडीह,क्यूल,सुल्तानगंज जाना हैं तोआपके लिए है ये ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल

3,109

जमशेदपुर।
सावन शुरु होने के अब कुछ दिन ही शेष रह गए है सावन के महीने मे कई लोग बाबा के दरबार बैधनाथ धाम(देवघर) में जाते है। लोग सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल देवघर पहुंच कर बाबा को जल चढ़ाते है। वही इसको लेकर बाबा दरबार जाने वाले भोले भक्तों ने तैयारियां शुरु कर दी है।  भक्त अपने निजी वाहन,  बस और ट्रेन पकड़ कर भोले बाबा के दरबार जाते है। टाटानगर और इसके आस-पास क्षेत्रों से भी कई भक्त ट्रेनों से बाबा धाम जाते है।  टाटानगर से बाबा धाम जाने वाले कांवरिया ज्यादातर क्यूल तक ट्रेन से जाते है। वहां से ट्रेन बदल कर सुल्तांनगज में पहुंचकर गंगाजल भरकर सीधे बाबा के दरबार पहुंचते है। वहां से बाबा को जल चढ़ाकर सीधे जेसीडीह आते है और ट्रेन पकड़कर टाटा वापस आ जाते है। वैसे टाटानगर से जसीडीह , क्यूल तक आने- जाने के लिए 6 ट्रेनें है।इनमे से एक  सीधे सुल्तानगंज तक जाती हैं।  इन ट्रेनों में दो डेली . एक सप्ताह में चार दिन, एक सप्ताह में तीन दिन.और दो साप्ताहिक है।

वैसे आमतौर पर यहां से कांवरिया सुल्तानगंज जाते है। यहां से क्यूल से जाते है और क्यूल से गाड़ी बदलकर सुल्तानगंज जाते है। फिर सुल्तानगंज में गंगाजल बढ़कर पैदल बाबा धाम पहुंचते है और बाबा को जल चढ़ा कर वापस जसीडीह आकर टाटा के लिए ट्रेन पकड़ते है।  टाटानगर से बाबा धाम जाने के लिए पांच ट्रेंन है , जिनमे दो ट्रेन प्रतिदिन टाटानगर  से प्रस्थान करती हैं।

इसे भी पढ़ें –Indian Railways :पटना एवं सिकंदराबाद के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 01 सितम्बर तक

टाटा-दानापुर -टाटा एक्सप्रेस(डेली)

टाटानगर से जसीडीह जाने के लिए सबसे पहली ट्रेन  गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह 8.15 मिनट में टाटानगर से प्रस्थान करती है। जो दोपहर 2.07 मिनट में पहुंचती है। इस ट्रेन का ठहराव जसीडीह में दो मिनट का  है । वही क्यूल  शाम के 4.12पहुंचती है। यहा पर इस ट्रेन का ठहराव दो मिनट का हैं।

वह गाड़ी संख्या 18183 दानापुर -टाटा एक्सप्रेस  दानापुर से सुबह 5.50 मिनट में प्रस्थान करती है। क्यूल में यह ट्रेन सुबह 8.50 मिनट में पहुंचती है।  वही जसीडीह में इस ट्रेन का पहुंचने का समय सुबह 10.51 मिनट पहुंचती है। और शाम को 5.15 मिनट में टाटानगर पहुंचती है।

इसे भी पढ़े: –South Eastern Railway:टाटा से प्रस्थान करने वाली इन ट्रेनों को पहचानना हुआ और भी आसान, ट्रेनों पर लगे बोर्ड हुए खूबसूरत,   रेलवे को रेल फैंस क्लब का तोहफा

टाटा -थावे-टाटा एक्सप्रेस(सप्ताह मे चार दिन)

गाड़ी संख्या 18181 टाटा -थावे एक्सप्रेस सप्ताह में  चार दिन  टाटानगर से रात के 9.25 मिनट में प्रस्थान करती हैं. जो जसीडीह अहले सुबह 3.26 मिनट में पहुंचती है। इस ट्रेन का ठहराव जसीडीह में पांच मिनट है । वही दुसरे दिन क्यूल  सुबह के 6.32पहुंचती है।

गाड़ी संख्या 18182 थावे – टाटा एक्सप्रेस सप्ताह मे चार दिन  थावे से सुबह 10.10 मिनट में प्रस्थान करती हैं.जो क्यूल रात के 9.30 मिनट पहुंचती है। उसके बाद जसीडीह रात 11.30 मिनट में पहुंचती है। इस ट्रेन का ठहराव जसीडीह में पांच मिनट है । और टाटानगर सुबह 6.20 मिनट में पहुंचती हैं

इसे भी पढ़ें :South Eastern Railway:चाकुलिया से टाटा-हावड़ा आना- जाना हुआ आसान, कुर्ला एक्सप्रेस को दिया गया स्टॉपेज ,जानें टाइमिंग

टाटा- गोडडा- टाटा एक्सप्रेस  (साप्ताहिक)

गाड़ी संख्या 18185 टाटा -गोड्डा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन टाटानगर से (सोमवार) को खुलती है। यह ट्रेन टाटानगर से  दोपहर में 2.25 मिनट में प्रस्थान करती हैं। इस ट्रेन का जेसीडीह में पहुंचने का समय  रात के 9.52 मिनट में हैं। जबकि क्य़ूल में इसका ठहराव  रात के 11.56 मिनट में है। वही सुल्तानगंज पहुंचने का समय रात के 1.58 में है। जसीडीह में पाँच मिनट, क्यूल में 30 मिनट और सुल्तानगंज में दो मिनट का ठहराव हैं।
गाड़ी संख्या 18186 गोड्डा -टाटा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन मंगलवार को गोंडा से दोपहर 12.40 मिनट में प्रस्थान करती हैं।  यह ट्रेन शाम के 5.25 मिनट में  सुल्तानगंज पहुंचती  है। वही क्यूल  रात के 7.30 मिनट पहुंचती है। वही जसीडीह पहुंचने का समय  रात के 9.10 मिनट मे आती है। टाटानगर बुधवार की सुबह 6.15 मिनट हैं।

इसे भी पढ़ें : –South Eastern Railway : सिनी में जनशताब्दी, राजखरसावां में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और एर्णाकुलम एक्सप्रेस का होगा ठहराव        

दुर्ग -राजेंद्रनगर -दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस(प्रतिदिन)

गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग – राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस टाटानगर से  शाम को 6.45 मिनट प्रस्थान करती है  जो रात के 2 बजे में जसीडीह पहुंचती है।वह क्यूल दुसरे दिन अहले सुबह 3.52 मिनट पहुंचती हैं।

गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्र नगर – दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस  राजेंद्र नगर से रात के 8.30 में प्रस्थान करती है। जो रात 11.00 बजे क्यूल पहुंचती है. वही रात 1.12मिनट में जसीडीह पहुंचती है। वही टाटानगर सुबह 7.35 मिनट में पहुंचती हैं।

इसे भी पढ़ें : –Indian Railway: ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने के लिए आरपीएफ ने शुरू की ये अनूठी पहल

टाटा -कटिहार -टाटा एक्सप्रेस(सप्ताह में तीन दिन)

गाड़ी संख्या 28181 टाटा – कटिहार एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन  टाटानगर से रात के 9.25 मिनट में प्रस्थान करती हैं. जो जसीडीह अहले सुबह 3.39 मिनट में पहुंचती है। इस ट्रेन का ठहराव जसीडीह में पांच मिनट है । वही दुसरे दिन क्यूल  सुबह के 6.32पहुंचती है।

गाड़ी संख्या 28182 कटिहार  – टाटा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन  कटिहार से दिन के 3.00 मिनट में प्रस्थान करती हैं.जो क्यूल रात के 9.30 मिनट पहुंचती है। उसके बाद जसीडीह रात 11.30 मिनट में पहुंचती है। इस ट्रेन का ठहराव जसीडीह में पांच मिनट है । और टाटानगर सुबह 6.20 मिनट में पहुंचती हैं

इसे भी पढ़ें :-INDIAN RAILWAY IRCTC : टाटा -अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस  ने पूरा किया बीस साल का सफर

बिलासपुर -पटना -बिलासपुर सुपरफास्ट(साप्ताहिक)

गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर -पटना सुपरफास्ट  शनिवार की सुबह 3.50 प्रस्थान करती है। जिसका जसीडीह पहुंचने का समय सुबह 9.45 मिनट में जबकि यह ट्रेन क्यूल 11.08 में पहुंचती है।

वही गाड़ी संख्या 22844 पटना – बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात के 12.10 मिनट में पटना से प्रस्थान करती है। यह ट्रेन रात के 1.56 मिनट में क्यूल पहुंचती है। जबकि जसीडीह पहुंचने का इसका समय सुबह 4.02 मिनट में है। इसका टाटानगर पहुंचने का समय सुबह 9.35 मिनट में हैय़

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More