रेल समाचार। करीब दो वर्षो से बंद टाटा – इतवारी एक्सप्रेस फिर से परिचालन शुरू होने जा रहा है।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसुचना के मुताबिक अब यह ट्रेन पैसेंजर नही एक्सप्रेस बनकर चलेगी।इस ट्रेन का नया नबंर दिया गया है।यही नही इस ट्रेन के समय में परिवर्तन भी कर दिया गया है। रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक ट्रेन संख्या 18109 टाटा – इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से सुबह 9.10 में रवाना होगी।जो दूसरे दिन सुबह 4.45 पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन संख्या 18110 इतवारी – टाटानगर एक्सप्रेस इतवारी से रात के 12.05 मिनट मे प्रस्थान करेगी ।दुसरे दिन शाम के 7.40 मिनट में पहुचेगी।यह ट्रेन आने जाने के क्रम में 55 स्टेशनों ठहराव होगा।टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस पांच मई से टाटानगर से प्रतिदिन और सात मई से इतवारी से रवाना होगी।इस ट्रेन में 16 कोच लगाए जाएंगे। जिसमे 13 साधारण श्रेणी के कोच होगे।
Comments are closed.