जमशेदपुर।
कुड़मी को आदिवासी में शामिल करने की मांग को लेकर पांच अप्रैल से शुरु हुआ रेल चक्का जाम आंदोलन समाप्त होने का नाम नही ले रहा है। वही रेलवे भी अपनी ओर से इस पर कोई पहल नही कर रहा है। रेल चक्का जाम को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 11 अप्रैल तक 122 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। वही इस कारण सबसे ज्यादा असर बंगाल और झारखंड के ट्रेनों में पड़ा हैं। हावड़ा से टाटा होकर छत्तीसगढ, महाराष्ट्र,गुजरात जाने वाली लगभग सभी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। वही ओड़िसा से झारखंड होकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसके अलावे अब झारखंड की राजधानी रांची से खुलने वाली गाड़ी वाली प्रभावित होने लगी है।
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur today news :स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी इस्माइल आजाद को गोली मारी, टीएमएच में भर्ती
रद्द होने वाली ट्रेनें
1.गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
2.गाड़ी संख्या 12022 बड़बिल -हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
3.गाड़ी संख्या 12102 हावड़ा -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ((09और10अप्रैल को रद्द)
4.गाड़ी संख्या 12129 पुणे- हावड़ा एक्सप्रेस (09 अप्रैल को रद्द)
5.गाड़ी संख्या12130 हावड़ा- पुणे एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
6.गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस((09अप्रैल को रद्द)
7.गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा- सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस (10अप्रैल को रद्द)
8.गाड़ी संख्या 12801 पुरी -नई दिल्ली पुरषोत्तम एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
9.गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली- पुरी पुरषोत्तम एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
10.गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी -हावड़ा एक्सप्रेस (09 अप्रैल को रद्द)
11.गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
12.गाड़ी संख्या 12813 टाटा- हावड़ा स्टील एक्सप्रेस ((09और10अप्रैल को रद्द)
13.गाडी संख्या 12814 हावड़ा- टाटा स्टील एक्सप्रेस ((09और10अप्रैल को रद्द)
14.गाड़ी संख्या 12819 भूवनेश्वर – आनन्द विहार एक्सप्रेस (09अप्रैल को रद्द)
15.गाड़ी संख्या 12827 हावड़ा – पुरुलिया एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
16.गाड़ी संख्या 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस ((09और10अप्रैल को रद्द)
17 गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
- गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
19.गाड़ी संख्या 12859 सीएसएमटी – हावड़ा एक्सप्रेस (09 अप्रैल को रद्द)
20.गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा- सीएसएमटी एक्सप्रेस (10अप्रैल को रद्द)
21 गाड़ी संख्या 12871 हावड़ा -टिटलागढ़ एक्सप्रेस (10अप्रैल को रद्द)
- गाड़ी संख्या 12872 टिटलागढ़ -हावड़ा एक्सप्रेस ((09 अप्रैल को रद्द)
23.गाड़ी संख्या 12875 पुरी- आनन्द विहार एक्सप्रेस ((09 अप्रैल को रद्द)
24.गाड़ी संख्या 12876 आनन्द विहार -पुरी एक्सप्रेस ((09अप्रैल को रद्द)
25.गाड़ी संख्या 12883 संतरागाछी- पुरुलिया एक्सप्रेस ((09और10अप्रैल को रद्द))
26.गाड़ी संख्या 12884 पुरुलिया- हावड़ा एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
27.गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
28.गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्र नगर- दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
29.गाड़ी संख्या 13301 धनबाद -टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
30.गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (09और10अप्रैल को रद्द)
31.गाड़ी संख्या 13352 अल्लेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस (09 अप्रैल को रद्द)
32.गाड़ी संख्या 13351 धनबाद -अलेप्पी एक्सप्रेस ((09और10अप्रैल को रद्द)
Comments are closed.