रेलखबऱ।
टाटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी – आनन्दबिहार सुपरफास्ट आज (सोमवार) को संतरागाछी से रिशिडयूल किया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के तहत गाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी- आनन्नबिहार एक्सप्रेस सोमवार को संतरागाछी से सुबह 10 बजे के बदले 12 बजे प्रस्थान की है। रेलवे से मिली जानकारी अनुसार लिंक रैक देरी से आने के कारण यह ट्रेन संतरागाछी से देरी से खोला गया हैं।
वही गाड़ी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस को भी टाटानगर से रिशिडयूल हो कर खोला गया है। यह ट्रेन अपने नियत समय से करीब सुबह 9.10 मिनट की जगह दोपहर 2.30 मिनट में खोला गया है।
Comments are closed.