Indian Railway Irctc :यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हावड़ा -बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा आज देरी से प्रस्थान करेगी

0 249
AD POST

रेलखबर।

AD POST

मंगलवार को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा -बरबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस( HOWRAH – BARBIL JAN SHATABDI EXPRESS  )देरी से प्रस्थान करेगी। इसके लिए वजह रेलवे ने बताया कि लिंक रेक देरी से आने के काऱण यह ट्रेन 3.40 मिनट देरी से यानि  सुबह 6.20 की दिन के दस बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक हावड़ा से टाटा होकर  बडबिल जाने वाली गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा -बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस हावडा से  रिशिडूयल किया गया है। हावड़ा से यह ट्रेन  सुबह 6.20 की जगह 10.00 बजे प्रस्थान करेगी। वही 3.40 मिनट देरी से हावड़ा से खुलने के काऱण हावड़ा से बरबिल के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों में यह ट्रेंन देरी से पहुंचेगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

18:56