Indian Railway Irctc : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें बड़बिल जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस देरी से चल रही हैं
रेलखबर ।
हावड़ा से टाटा , चाईबासा, बडबिल जाने वाले जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियो कों परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योकि लिंक रैक के देरी से आने के कारण यह ट्रेन हावड़ा से दो घंटे देरी से प्रस्थान की है। इस काऱण यह ट्रेंन टाटानगर , चाईबासा और बडबिल स्टेशन देरी से पहुंचेगी।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबित गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (Howrah – Barbil Jan Shatabdi Express ) को हावड़ा( Howrah) से रिशिडयूल (rescheduled) किया गया हैं। यह ट्रेंन हावड़ा (Howrah) से सुबह 6.20 की जगह सुबह 8.20 मिनट में प्रस्थान करेगी।
शालीमार -उदयपुर -शालीमार रद्द
वही विलासपूर रेल डिवीजन में होने वाले तकीनकी कार्य को देखते हुए शालीमार – उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस को 9जुलाई और 16 जुलाई को उदयपुर से और शालीमार से 10 जुलाई और 17 जुलाई को रद्द कर दिया गया है।
Comments are closed.