Indian Railway Irctc :झारखंड के रांची राजधानी एक्सप्रेस से प्रमुख ट्रेनों का मार्ग में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट

159

रेलखबर।

झारखंड  से  खुलने वाली रांची राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।  इन ट्रेनों में टाटा – जम्मूतवी एक्सप्रेस , सबंलपूर – जम्मूतवी एक्सप्रेस, रांची – वाराणसी एक्सप्रेस भी शामिल है।

दरअसल  धनबाद मंडल के गढ़वा रोड, टोरा एवं राझुरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसमें 10 ट्रेनों को रद्द की गयी है, जबकि 18 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। जबकि चार ट्रेनों की आंशिक समापन की घोषणा की गई है।वही रेलवे  के इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण  टाटा की दो ट्रेनें प्रभावित होगी।जबकि रांची से प्रस्थान करने वाली राजधानी एक्सप्रेस का भी मार्ग बदलाव किया गया है।

टाटा- जम्मूतवी /  सबंलपुर- जम्मूतवी का हुआ मार्ग परिवर्तन

रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या

गाड़ी संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस/ 18309 संबलपुर – जम्मूतवी   एक्सप्रेस का पारिचालन 15 दिसबंर से 26 दिसबंर तक बदले मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन  अपने निर्धारित मार्ग मुरी –बरकाकाना –गढ़वा –चोपन –चुनार के रास्ते नही जाएगी। यह ट्रेन  मुरी –बोकारो स्टील सिटी-राजेबरा-गोंमो –  गया –  पंडित  दीन दयाल उपाध्याय –चुनार के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।

 जम्मूतवी -टाटा /   जम्मूतवी -सबंलपुर का हुआ मार्ग परिवर्तन

गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी –टाटा एक्सप्रेस /18310  संबलपुर –जम्मूतवी एक्सप्रेस का पारिचालन का परिचालन 14 दिसबंर से 28 दिसबंर तक चुनार –पंडितदीन दयाल उपाध्याय-गया –गोमो- राजेबरा –बोकारो स्टील सिटी – मूरी के रास्ते टाटा /   सबंलपुर जाएगी।

संतरागाछी –   अजमेर एक्सप्रेस  का हुआ मार्ग परिवर्तन

गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी – अजमेर शरीफ एक्सप्रेस 16 दिसंबर और 23 दिसंबर को मूरी- बरकाकाना –गढ़वारोड – चोपन –सिंगरौली –कटनी मुडवाड़ा के रास्ते के बजाय मुरी –बोकारो स्टील सिटी-राजेबरा-गोंमो –  गया –  पंडित  दीन दयाल उपाध्याय –प्रयागराज छिवकी –मानिकपूर –सतना-कटनी- कटनी मुडवाड़ा के रास्ते गंतव्य को जाएगी।

अजमेर- संतरागाछी एक्सप्रेस  का हुआ मार्ग परिवर्तन

गाड़ी संख्या 18010 अजमेर शरीफ – संतरागाछी एक्सप्रेस 18 दिसबंर और 25 दिसबंर को कटनी मुडवाड़ा – कटनी- सतना- मानिकपूर- प्रयागराज छिवकी – पंडित  दीन दयाल उपाध्याय- गया- गोंमो- बोकारो स्टील सिटी-राजेबरा -मुरी  के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More