
रेल खबर।


जामताड़ा के रेल यात्रियों को काफी पुराने मांग पुरी होने जा रही है। पूर्व रेलवे ने जामताड़ा स्टेशन में सियालदाह- जयनगर -सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस, टाटा -थावे -टाटा एक्सप्रेस , राजेंद्र नगर- दुर्ग -राजेंद्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को जामताड़ा स्टेशन में ठहराव की अनुमति मिल गई है। इसको लेकर पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक यह नियम मई से लागू हो जाएगा। फिलहाल इसे प्रयोग के तौर पर 6 माह के लिए रोका जा रहा हैं।
इसे भी पढ़ें :-South East Railway :वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक पहुंचा संतरागाछी,आज से ट्रायल रन शुरू
ए होगा समय़
सियालदह से जयनगर जाने के क्रम में गाड़ी संख्या 13185 सियालदह -जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस 2 मई से जामताड़ा में रुकना प्रारंभ होगा। यह ट्रेन रात के 10.48 मिनट में आकर 10.50 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी। इसका ठहराव दो मिनट का होगा।
जयनगर से सियालदह जाने के क्रम में गाड़ी संख्या 13186 जयनगर -सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस का ठहराव में दो मई से होगा। यह ट्रेन रात को 12.45 मिनट में आएगी। दो मिनट रुकने के बाद रात के 12.47 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी।
पुरी से पटना जाने के क्रम में गाड़ी संख्या 18449 पुरी -पटना बैजनाथ धाम एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का भी ठहराव दो मई से प्रारंभ होगा।यह ट्रेन रात के 2.54 में आएगी दो मिनट रुकने के पश्चात 2.56 मिनट प्रस्थान कर जाएगी।
पटना से पुरी जाने के क्रम में गाड़ी संख्या 18450 पटना- पुरी बैधनाथधाम एक्सप्रेस(साप्ताहिक) 3 मई से जामताड़ा में ठहराव शुरू होगा। यह ट्रेन दोपहर के 2 बजे आएगी दो मिनट रुकने के पश्चात 2.02 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी।
टाटा से थावे जाने वाली गाड़ी संख्या 18181 टाटा – थावे एक्सप्रेस का ठहराव भी दो मई से जामताड़ा में शुरु होने जा रहा है। यह ट्रेन रात के 2.34 मिनट में आकर 2.36 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी। इसका ठहराव भी दो मिनट जामताड़ा स्टेशन मे दिया गया हैं।
थावे से टाटानगर जाने वाली गाड़ी संख्या 18182 थावे -टाटा एक्सप्रेस का ठहराव 4 मई से शुरु होने जा रहा हैं। यह ट्रेन रात के 12.31 में आएगी दो मिनट रुकने के बाद रात 12.33 में प्रस्थान कर जाएगी।
राजेन्द्र नगर से चलकर टाटा होते हुए दुर्ग जाने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्र नगर -दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस रात के 2.16 में आ कर 2.18 में चले जाएगी।यह भी दो मई से प्रभावी होगा।
दुर्ग से चलकर टाटा होते हुए राजेंद्र नगर जाने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग -राजेंद्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस रात 1.04 में आएगी और रात के 1.06 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी।यह भी दो मई से प्रभावी होगा।