Indian Railway Irctc : गौरव आस्था ट्रेन भारत से पहली बार नेपाल रवाना. सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद थी व्यवस्था.

अजय धारी सिंह

मधुबनी: अयोध्या से जयनगर वाया जनकपुर के बीच अयोध्या से जयनगर वाया जनकपुर के बीच ट्रेन सेवा मंगलवार से शुरू हो गयी है. अयोध्या से 18 दिन की ‘रामायण यात्रा’ का सफर वाली यह ट्रेन गुरुवार को जयनगर रेलवे स्टेशन से जनकपुर नेपाल के लिए रवाना हुई है सेवा मंगलवार से शुरू हो गयी है. अयोध्या से 18 दिन की ‘रामायण यात्रा’ का सफर वाली यह ट्रेन गुरुवार को जयनगर रेलवे स्टेशन से जनकपुर नेपाल के लिए रवाना हुई है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन जयनगर नेपाली स्टेशन पर पहुँचते ही सारा स्टेशन परिसर जय श्री राम व भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो गया. सफर कर रहे श्रद्धालू भक्तों के चेहरे पर खुशी की चमक झलक रही थी. सभी ने जय श्री राम के नारों के साथ भारत माता की जय व भारत के फौजी जवानों के जयकारे लगाए.

ट्रेन की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद थी व्यवस्था, स्टेशन परिसर छावनी में था तब्दील.

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की सुरक्षा के लिये चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. सारा स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील हो गया था. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन श्रीराम यात्रा गुरुवार को जयनगर पहुँच कर माता सीता की नगरी जनकपुरधाम नेपाल के लिए प्रस्थान किया. आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. एसएसबी की 48वीं बटालियन के अधिकारी ने कहा कि उनको सूचना मिली थी कि सैकड़ों तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या से भाया जयनगर जनकपुर नेपाल के लिए पहली आस्था ट्रेन चली है. जिसको लेकर एसएसबी की 48वीं बटालियन के द्वारा भी सुरक्षा के प्रयाप्त बंदोबस्त किया गया था. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को भारी सुरक्षा के बीच आरपीएसएफ और एसएसबी जवानों के निगरानी में जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन पर लाया गया.

भारत गौरव आस्था ट्रेन भारत से पहली बार नेपाल रवाना.

आपको बता दे कि 18 दिनों के इस यात्रा में ट्रेन में सवार यात्री 8 राज्‍यों के साथ 8 हजार किमी के यात्रा में नेपाल भी जायेंगे. ट्रेन यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेन यूपी, बिहार, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से गुजरेगी व राम जुड़े तीर्थ स्‍थलों के दर्शन कराएगी. ट्रेन परिचालन से अयोध्या से लेकर जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, नेपाल सहित अन्य क्षेत्र के लोगो में हर्ष है. बता दें कि भारत और नेपाल के बीच पहली बार भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 8 हजार किलोमीटर का सफर बिहार से गुजरेगी तथा प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के उपरांत 18 दिन में वह वापस अपने गंतव्य पर आयेगी.

रेल मंत्रालय की नई योजना भारत गौरव के तहत चलाई का रही है ‘रामायण यात्रा’ ट्रेन.

रेलवे मंत्रालय ने ट्रेनों को किराए पर देने के लिए नई योजना भारत गौरव शुरू की है. इसके तहत चलाई जाने वाली पहली ट्रेन भारत और नेपाल दोनों देशों को आपस में जोड़ेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म सर्विस (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित की जाने वाली ट्रेन पूरी एसी है जो देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराते हुए नेपाल के प्रसिद्ध रामजानकी मंदिर तीर्थ दर्शनार्थ जनकपुरधाम पहुँचेगी. यह ट्रेन को श्री रामायण यात्रा के नाम से शुरू किया गया है. यह ट्रेन भगवान राम से जुड़े प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी.

अत्याधुनिक सुविधाओं वाली पूर्ण AC ट्रेन के सफर से यात्री काफी खुश.

आईआरसीटीसी के द्वारा संचालित भारत गौरव आस्था ट्रेन में श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. ट्रेन में करीब 600 यात्री एक साथ सफर कर सकते है. ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस है और सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद हैं. ट्रेन में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं में पहली बार नेपाल यात्रा को लेकर काफी खुशी देखी जा रही थी. श्रद्धालू ट्रेन के खान-पान और व्यवस्था से भी काफी खुश थे. श्रद्धालुओं ने भारत सरकार से लगातार आस्था ट्रेन चलाने की माँग की है. मौके पर एसएसबी कमांडेंट , रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट, राजकीय रेल थाना पुलिस, जयनगर स्टेशन अधीक्षक एवं कोकण रेलवे के अधिकारी व कस्टम विभाग के अधिकारी मौजूद थें. जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन पर कस्टम विभाग के द्वारा कागजी कार्रवाई के बाद ट्रेन को नेपाल रवाना किया गया. ट्रेन जय श्रीराम और भारत माता की नारों के साथ जनकपुर नेपाल के लिए प्रस्थान किया गया.

Related Posts

East Central Railway :सीमांचल से दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेन की सौगात

रेल खबर। अब सीमांचल क्षेत्र से दक्षिण भारत की यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा। रेल मंत्रालय ने एक बड़ी पहल करते हुए जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड के…

Read more

East Central Railway :पटना-दिल्ली समेत कई रूट पर चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट और डिटेल्स

पटना। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बिहार दौरे ने राज्यवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। उन्होंने एक साथ पांच नई ट्रेनों की घोषणा की, जिनमें से चार ट्रेनें अमृत…

Read more

राजनीति

Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

  • June 27, 2025
Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

  • June 25, 2025
JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

  • June 18, 2025
JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

  • June 16, 2025
Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि