Indian Railway :छठ पूजा के अवसर पर चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, देखें लिस्ट

रेल खबर।

छठ पूजा के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये चलायी जा रही 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है –

1. गाड़ी सं. 03227 पटना-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16, 18 एवं 20 नवम्बर, 2024 को 03 फेरों के लिये किया गया है।
2. गाड़ी सं. 03228 आनंद विहार-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 17, 19 एवं 21 नवम्बर, 2024 को 03 फेरों के लिये किया गया है।

3. गाड़ी सं. 03329 पटना-नई दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16 एवं 19 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
4. गाड़ी सं. 03330 नई दिल्ली-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 17 एवं 20 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।

5. गाड़ी सं. 03317 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 15 एवं 17 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
6. गाड़ी सं. 03318 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16 एवं 18 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।

7. गाड़ी सं. 03391 राजगीर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 15 एवं 18 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
8. गाड़ी सं. 03392 आनंद विहार-राजगीर स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16 एवं 19 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।

9. गाड़ी सं. 03307 पटना-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 15, 20 एवं 25 नवम्बर, 2024 को 03 फेरों के लिये किया गया है।
10. गाड़ी सं. 03308 एसएमभीबी, बेंगलूरू-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 18, 23 एवं 28 नवम्बर, 2024 को 03 फेरों के लिये किया गया है।

11. गाड़ी सं. 03639 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 15, 17 एवं 19 नवम्बर, 2024 को 03 फेरों के लिये किया गया है।
12. गाड़ी सं. 03640 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16, 18 एवं 20 नवम्बर, 2024 को 03 फेरों के लिये किया गया है।

13. गाड़ी सं. 05573 झंझारपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16 से 30 नवम्बर, 2024 तक 15 फेरों के लिये किया गया है।
14. गाड़ी सं. 05574 पाटलिपुत्र-झंझारपुर स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16 से 30 नवम्बर, 2024 तक 15 फेरों के लिये किया गया है।

15. गाड़ी सं. 05581 दरभंगा-आनन्द विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 15 एवं 18 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
16. गाड़ी सं. 05582 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा विशेश गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 16 एवं 19 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।

17. गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेश गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 15 एवं 18 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
18. गाड़ी सं. 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेश गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 16 एवं 19 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।

इसके साथ ही 16.11.24 को बरौनी से कोयम्बतूर के लिए तथा 18 एवं 21 नवंबर को सहरसा से अम्बाला कैंट के लिए भी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 03357/03358 बरौनी-कोयम्बतूर-बरौनी स्पेशल – गाड़ी सं. 03357 बरौनी-कोयम्बतूर स्पेशल 16.11.2024 (शनिवार) को बरौनी से 23.20 बजे प्रस्थान कर किउल-झाझा-चितरंजन- धनबाद-बोकारो-रांची-सम्बलपुर के रास्ते मंगलवार को 04.00 बजे कोयम्बतूर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03358 कोयम्बतूर-बरौनी स्पेशल कोयम्बतूर से 20.11.2024 (बुधवार) को 00.50 बजे खुलकर शुक्रवार को 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।

2. गाड़ी सं. 05227/05228 सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा स्पेशल – गाड़ी सं. 05227 सहरसा-अम्बाला कैंट स्पेशल 18.11.2024 एवं 21.11.2024 को सहरसा से 09.20 बजे प्रस्थान कर खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधााम मोतिहारी-सगौली-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 12.30 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05228 अम्बाल कैंट-सहरसा स्पेशल 19.11.2024 एवं 22.11.2024 को अम्बाल कैंट से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.10 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे ।

Related Posts

East Central Railway :पटना-दिल्ली समेत कई रूट पर चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट और डिटेल्स

पटना। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बिहार दौरे ने राज्यवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। उन्होंने एक साथ पांच नई ट्रेनों की घोषणा की, जिनमें से चार ट्रेनें अमृत…

Read more

SOUTH EASTERN RAILWAY:जमशेदपुर सांसद बिद्युत बरण महतो ने रेलवे के ADRM से की मुलाकात, घाटशिला सहित कई स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव और सुविधाओं की मांग

जमशेदपुर | जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे की अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) मनीषा गोयल से मुलाकात कर क्षेत्र की रेल…

Read more

राजनीति

Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

  • June 27, 2025
Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

  • June 25, 2025
JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

  • June 18, 2025
JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

  • June 16, 2025
Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि