Madhubani News :भारत-नेपाल जिला स्तरीय संयुक्त समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित. भारत-नेपाल में है अतुलनीय प्रगाढ़ संबंध: जिलाधिकारी

301

 

अजय धारी सिंह

*मधुबनी:* भारत नेपाल जिला स्तरीय संयुक्त समन्वय समिति (बीडीसीसी) की बैठक का आयोजन जिले के जयनगर स्थित 48वीं एसएसबी बटालियन के परिसर में आयोजित हुई. दोनो पक्षों के प्रतिनिधि महीने में एक बार मिलकर द्विपक्षीय मुद्दों पर करेंगे चर्चा ऐसी दोनो पक्षों में आम सहमति बनी. बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व जिला पदाधिकारी मधुबनी अमित कुमार के द्वारा की गई, वहीं नेपाल दल का नेतृत्व सुरेंद्र पौडेल, मुख्य जिला पदाधिकारी, धनुषा (नेपाल) ने किया.

*बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय*

बताते चलें कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित इस बैठक में दोनों देशों की ओर से कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई. इसमें अपराध नियंत्रण और असामाजिक तत्वों के द्वारा खुली सीमा के दुरुपयोग जैसे मुद्दे अहम थे. बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बिहार में मद्य निषेध कानून को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सहयोग की सराहना की गई, साथ ही इसे और भी प्रभावी बनाए जाने पर दोनों पक्षो ने बल दिया गया. इसके अतिरिक्त जाली करंसी, प्रतिबंधित दवाओं, मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर आपसी समन्वय से प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान आम सहमति से तय किया गया कि दोनों पक्षों के प्रतिनिधि महीने में एक बार मिलकर द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इससे आपसी सहयोग को और अधिक बढ़ावा दिया जा सकेगा. दोनों ही पक्षों के द्वारा प्रभावी अपराध नियंत्रण को लेकर सूचनाओं के त्वरित व परस्पर संप्रेषण को लेकर सहमति जताई गई.

*नेपाल में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर सीमा पर वाहनों के प्रतिबंध पर सहमति.*

दोनों ही देशों से सटे सीमा क्षेत्र में प्रभावी व नियमित वाहन जाँच को लेकर तुरंत प्रयास तेज करने पर सहमति जताई गई. नेपाल में दिनांक 13 मई 2022 को होने वाले स्थानीय स्तर के चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई एवं इस संबंध में भारतीय पक्ष के द्वारा पूर्ण सहयोग की बात कही गई. बैठक में ये भी तय किया गया है कि नेपाल में आयोजित होने वाले मतदान के दिन सीमा पर वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध (आपातकालीन व आतुर सेवाओं को छोड़कर) रहेगा. मतदान से एक सप्ताह पूर्व से ही दोनों देशों की सीमाओं पर वाहनों की सघन तलाशी लेने पर भी सहमति जताई गई.

*नो मैन्स लैंड एरिया में अवैध निर्माण पर संयुक्त सर्वेक्षण दल पर सहमति*

नो मैन्स लैंड एरिया में अवैध निर्माण पर दोनों ही पक्षों के द्वारा आम सहमति से निर्णय लिया गया कि संयुक्त सर्वेक्षण दल के द्वारा सर्वेक्षण कार्य संपादित कर इस से संबंधित सभी मसलों को हल कर लिया जाएगा. उक्त बैठक के अवसर पर भारतीय दल से जिला प्रशासन, मधुबनी की ओर से SP मधुबनी सत्यप्रकाश, विशाल राज, उप विकास आयुक्त मधुबनी, सुरेन्द्र राय विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा मधुबनी, बेबी कुमारी SDO जयनगर, अशोक कुमार मंडल SDO बेनीपट्टी, अभिषेक कुमार SDO फुलपरास, बिप्लव कुमार DSP जयनगर, प्रभात कुमार शर्मा, DSP फुलपरास, अरुण कुमार सिंह DSP बेनीपट्टी, डांगुआंग, समादेष्टा, 48 वीं एसएसबी बटालियन, जयनगर, अरविंद कुमार, समादेष्टा, 18 वीं एसएसबी बटालियन राजनगर, गणेश प्रसाद उत्पाद अधीक्षक मधुबनी, एस के गगरय अधीक्षक सीमा शुल्क जयनगर, टी के सिन्हा अधीक्षक सीमा शुल्क जयनगर शामिल थे. वहीं बैठक में नेपाल से आए दल में वासुदेव दहल जिलाधिकारी महोत्तरी, लालबाबू कवारी जिलाधिकारी सिरहा, जनार्दन गौतम जिलाधिकारी जिला सप्तरी सहित कुल 23 अतिथियों ने भाग लिया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More