INDAIN RAILWEY IRCTC : दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव समय में बदलाव, जानें नया टाइम टेबल

612
AD POST

रेल समाचार।

AD POST

पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के दानापुर मंडल ने गाड़ी संख्या (13402) दानापुर –भागलपुर इटंरसिटी एक्सप्रेस (Danapur-Bhagalpur Intercity Expresses) के दानापुर से प्रस्थान करने के समय़ में परिवर्तन कर दिया है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक यह ट्रेंन दानापुर से भागलपुर  के लिए शाम के 4.05 मिनट के जगह शाम के 4.30 मिनट में प्रस्थान करेगी। हांलाकि क्यूल और भागलपुर के बीच समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया हैं।अधिसुचना के मुताबिक यह 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा। पहले इस ट्रेन को क्यूल और लखीसराय के बीच काफी समय लगता था। इस कारण काफी दिनों से यात्रियों की मांग थी कि इस ट्रेंन के क्यूल और लखीसराय के समय को कटौती किया जाए।वही नई समय सारिणी के अनुसार  गाड़ी संख्या (13402) दानापुर –भागलपुर इटंरसिटी एक्सप्रेस (Danapur-Bhagalpur Intercity Expresses) के दानापुर से प्रस्थान शाम के 4.30 मिनट में प्रस्थान करेगी। उसके बाद पटना 4.50 मिनट में पहुंच कर 4.55 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी। इस कारण दानापुर और क्यूल के बीच इस ट्रेंन के ठहराव वाले सभी स्टेंशनों में इसका समय़ में परिवर्तन किया गया है। लखी सराय में यह ट्रेंन शाम के 7.13 मिनट में पहुंच कर रात के 7.15 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी। उसके बाद क्यूल स्टेशन रात के 7.36 पहुंच कर 7.38 में भागलपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।
इस 03204 पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमू पैसेंजर के पटना में आगमन के समय में भी संशोधन किया जा रहा है। अब यह मेमू पैसेंजर 16.50 बजे के बदले 17.05 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

03:16