Indain Railwey Irctc:यात्रीगण कृप्या ध्यान दे!बिहार के इन ट्रेनो को किया गया रद्द

282

रेल समाचार। बिहार के भागलपुर के रेलयात्रियो को अगले सप्ताह परेशानी का सामना करना पडेगा।
पूर्व रेलवे के मालदा टाउन मंडल के रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन पर दोहरीकरण के मद्देनजर नन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है, जिसके फलस्वरूप इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।यही नही भागलपुर से चलने वाली कई ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है।वही कई ट्रेनो का मार्ग परिवर्तन किया गया है।इसे लेकर पूर्व रेलवे इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया है।

यही नही आनन्द विहार -भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस को 24 जनवरी को आनन्द विहार से और भागलपुर से आनन्द विहार 25 जनवरी को भागलपुर को रद्द कर दिए गए है।

शुक्रवार को 10.25 से 2.25 बजे तक जमालपुर-रतनपुर, मुंगेर-जमालपुर और रतनपुर-बरियारपुर के बीच ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहा। इसके बाद तीन घंटे तक यानी 2.25 से शाम 5.25 तक बरियारपुर और रतनपुर के बीच ट्रैफिक ब्लॉक रहा। 03406/05 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, 03433/34 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर और 03474/73 जमालपुर-खगड़िया जमालपुर पैसेंजर रद्द रही। वहीं 03431/32 साहिबगंज जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर और 13409/10 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन एक्सप्रेस भागलपुर तक ही चलायी गई और भागलपुर से ही मालदा टाउन के लिए रवाना की गई। 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 2 घंटे देरी चली जबकि 13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से चली। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि शनिवार को 10.20 बजे से शाम 4.20 बजे तक छह घंटे का पावर ब्लॉक धरहरा, जमालपुर और बरियारपुर के बीच अप और डाउन लाइन पर रहेगा। जबकि जमालपुर और मुंगेर के बीच 3 घंटे का पावर ब्लॉक रहेगा। इस कारण 13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस एक घंटे देरी से खुलेगी। 23 जनवरी को सुबह 10.25 बजे से शाम 5.25 बजे तक 7 घंटे का पावर और ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। यह ब्लॉक जमालपुर-रतनपुर और रतनपुर-बरियापुर के बीच होगा। वहीं जमालपुर-मुंगेर के बीच 4 घंटे का ब्लॉक रहेगा। 23 को 03406/05 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, 03433/34 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर और 03474/73 जमालपुर-खगड़िया- जमालपुर पैसेंजर रद्ध रहेगी। वहीं 13409/10 मालदा टाउन-किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस और 03431/32 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर भागलपुर तक ही चलेगी और भागलुपर से ही क्रमश: मालदा टाउन और साहिबगंज के लिए रवाना होगी।
रद्द की गई एक्सप्रेस ट्रेनें
22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ 24 जनवरी को रद्द
22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 25 जनवरी को रद्द
13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस 23 से 27 जनवरी तक रद्द
13420 मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस 23 से 27 जनवरी तक रद्द13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी 24 से 28 जनवरी तक रद्द
13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी 24 से 28 जनवरी तक रद्द
15553 जयनगर भागलपुर एक्सप्रेस 24 से 28 जनवरी तक रद्द
15554 भागलुपर-जयनगर एक्सप्रेस 23 से 27 जनवरी तक रद्द
13242 राजेन्द्रनगर बांका इंटरसिटी 24 से 26 जनवरी तक रद्द
13241 बांका-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी 25 से 27 जनवरी तक रद्द
पैसेंजर ट्रेनें जो रद्द रहेगी
जमालपुर-किउल पैसेंजर 22 से 28 जनवरी तक रद्द
जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर 22 से 28 जनवरी तक रद्द
जमालपुर-खगड़िया पैसेंजर 22 से 28 जनवरी तक रद्द
साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर 24 से 27 जनवरी तक रद्द
जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर 25 से 28 जनवरी तक रद्द
जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर 24 से 27 जनवरी तक रद्द
जमालपुर-तिलरथ जमालपुर पैसेंजर 24 से 28 जनवरी तक रद्द
बदले रूट से चलने वाली ट्रेनें
23, 24 और 26 जनवरी को विक्रमशिला एक्सप्रेस बांका, जसीडीह-किउल होकर चलेगी
23 से 28 जनवरी तक हावड़ा गया एक्सप्रेस आसनसोल, किउल होकर चलेगी
26 जनवरी को अंग एक्सप्रेस साहिबगंज, रामपुरहाट होकर जाएगी
25 जनवरी को भागलपुर एलटीटी एक्सप्रेस बांका जसीडीह होकर चलेगी
22 जननवरी को खुलने वाली अजमेर भागलपुर एकसप्रेस झाझा, जसीडीहा बांका होकर चलेगी
23 और 25 जनवरी को खुलने वाली एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस बांका जसीडीह होकर चलेगी
27 जनवरी को भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस बांका, जसीडीह होकर चलेगी
23 से 28 जनवरी तक गया-हावड़ा झाझा आसनसोल होकर चलेगी
24 जनवरी को भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस बांका जसीडीह होकर चलेगी
शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ऑरेजनेटिंग ट्रेन
22 से 28 जनवरी तक मालदा-किउल एक्सप्रेस भागलपुर तक ही चलेगी
22 से 28 जनवरी तक साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर भागलपुर तक ही चलेगी
21 जनवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गरीब रथ जमालपुर तक ही रहेगी
22 जनवरी को भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ जमालपुर से खुलेगी

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More