रेल समाचार।
धनबाद- नेसुचबो गोमो रेलखंड के नीचीतपुर- तेतूलमारी स्टेशनों के बीच कि.मी.284/19-21पर आर यू बी के कार्य के मद्देनजर दिनांक 30.01.2022, 10.02.2022 एवं 22.02.2022 को ट्रेफिक एवं पाॅवर ब्लाॅक लिया जाएगा। इसके कारण निम्नलिखित गाड़ियों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है
—————————————
धनबाद 21.01.2022
दिनांक 30.01.2022के लिए परिवर्तन
रद्द गाड़ियां–यात्रा प्रारंभ की तिथि 30.01.2022
⚡03545/03546 आसनसोल-गया-आसनसोल मेमू
⚡03553/03554आसनसोल – वाराणसी-आसनसोल मेमू
⚡03503/03504 बर्दवान-हटिया- बर्दवान मेमू
नियंत्रित गाड़िया–
⚡13151कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में यात्रा प्रारंभ दिनांक 30.01.2022को 40 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी।
मार्ग परिवर्तन–
⚡12381 पूर्वा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 30.01.2022को आसनसोल-धनबाद-गया-डीडीयू के बदले आसनसोल-झाझा- पटना -डीडीयू होकर चलेगी।
⚡13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 28.01.2022को डीडीयू- गया- धनबाद- आसनसोल-गया-आसनसोल के बदले डीडीयू- पटना- झाझा- आसनसोल होकर चलेगी।
⚡12354 लालकुआं- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.01.2022को डीडीयू- गया- धनबाद- आसनसोल के बदले डीडीयू- पटना- झाझा- आसनसोल होकर चलेगी।
दिनांक 10.02.2022के लिए परिवर्तन
रद्द ट्रेनें – यात्रा प्रारंभ दिनांक 10.02.2022
⚡03545/03546आसनसोल – गया- आसनसोल मेमू।
⚡03553/03554आसनसोल – वाराणसी- आसनसोल मेमू।
⚡03503/03504 बर्दवान- हटिया- बर्दवान मेमू।
दिनांक 10.02.2022को नियंत्रित होकर चलने वाली गाड़ियां–
⚡13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 40 मीनट ।
⚡13167 कोलकाता- आगराकैंट एक्सप्रेस दिनांक 10.02.2022को कोलकाता से अपने निर्धारित समय से 90मीनट के बाद चलेगी।
मार्ग परिवर्तन–
⚡12381 पूर्वा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 10.02.2022को आसनसोल-धनबाद-गया-डीडीयू के बदले आसनसोल-झाझा – पटना – डीडीयू होकर चलेगी।
⚡13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 08.02.2022को डीडीयू-गया-धनबाद-आसनसोल के बदले डीडीयू- पटना- झाझा- आसनसोल होकर चलेगी।
⚡12330 आनंद विहार- सियालदह पश्चिम बंगाल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 09.02.2022को डीडीयू- गया- धनबाद- आसनसोल के बदले डीडीयू- पटना – झाझा- आसनसोल होकर चलेगी।
दिनांक 22.02.2022के लिए परिवर्तन–
रद्द ट्रेन-यात्रा प्रारंभ 22.02.2022
⚡03545/03546 आसनसोल- गया- आसनसोल मेमू।
⚡ 03553/03554आसनसोल- वाराणसी-आसनसोल मेमू
⚡ 03503/03504 बर्दवान- हटिया -बर्दवान मेमू
22.02.2022को नियंत्रित होकर चलने वाली ट्रेनें-
⚡ 13151 सियालदह- जम्मू तवी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 40 मिनट।
⚡ 12329 सियालदह आनंद विहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 30 मिनट।
मार्ग परिवर्तन–
⚡ 12382 पूर्वा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 21.02.2022 को डीडीयू -गया- धनबाद- आसनसोल के बदले डीडीयू- पटना -झाझा -आसनसोल होकर चलेगी।
⚡ 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 20.02.2022 को डीडीयू-गया-धनबाद-आसनसोल के बदले डीडीयू- पटना- झाझा- आसनसोल होकर चलेगी।
⚡ 12260 बीकानेर- सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभिक की तिथि 20.02.2022 को डीडीयू- गया- धनबाद- आसनसोल के बदले डीडीयू-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी।
Comments are closed.