Rail News :संतरागाछी-आनन्द बिहार एक्सप्रेस से प्लेटफार्म में गिरी महिला यात्री ,RPF जवान ने बचाय़ा VIDEO
जमशेदपुर।
गाड़ी संख्या (22875) संतरागाछी –आनन्द बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से पुरुलिया स्टेशन मे कुदी दो महिला यात्री की जान आर पी एफ जवान की सतर्कता से बच गई। हालाकि इस दौरान दोनो महिला यात्री को हल्की चोट लगी है। लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद दोनो कों गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
टाटा –हटिया के जगह संतरागाछी –आनन्द बिहार एक्सप्रेस में चढ गई थी महिला यात्री
29 नवंबर को शाम के 3.04 मिनट पर 22857 संतारागाछी –आनन्द बिहार एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म से गंतव्य के लिए रवाना हुई । उसी वक्त दो महिला यात्री कोच से नीचे कुद पड़ी। इस घटना को देखते हुए, पुरुलिया पोस्ट के रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक बबलू कुमार, स्थल पर दौड़े और उन्हें बचाया। इस प्रकार आरपीएफ कर्मियों की निरंतर सतर्कता और सतर्कता के कारण एक दुर्व्यवहार टल गया है।
पूछताछ करने पर पता चला है कि महिला यात्री पुरुलिया स्टेशन से झालदा जाना था। लेकिन गलती से 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस की जगह 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस पर चढ़ गई। अपनी गलती का एहसास होने पर चलती ट्रेन से कूद गए। स्टेशन पर दोनों महिलाओं को तत्काल प्राथमिक उपचार कर अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की गई।
रेलवे प्राधिकरण अपने यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील करता है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने/डिबोर्ड करने से बचें। यह बेहद खतरनाक और घातक भी हो सकता है।
Comments are closed.