Indain railwey irctc:तीन जनवरी से चलेगी टाटानगर अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस
रेलवे का उत्तर भारतीय यात्रियों को तोहफा
टाटा जम्मूतवी के लिए जारी रहेगा संघर्ष सरदार शैलेंद्र सिंह
जमशेदपुर। भारतीय रेलवे ने उत्तर भारतीय खासकर हरियाणा पंजाब के यात्रियों को नए साल के लिए तोहफा दिया है। कुहासे के कारण बंद की गई टाटानगर अमृतसर जालियांवाला बाग को तीन जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा।
इस आशय का आदेश दक्षिण पूर्वी रेलवे की डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर सुश्री इंद्रानी बनर्जी ने जारी कर दिया है।
ईस्टर्न रेलवे के चीफ कमर्शियल मैनेजर (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) को भेजे पत्र में लिखा गया है कि अगले आदेश तक सप्ताह में दो दिन चलनेवाली 18103/18104 टाटानगर अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 3 जनवरी से पुराने निर्धारित समय, स्टॉपेज, फ्रीक्वेंसी के अनुसार तीन जनवरी से चलेगी। डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर ने रिवाइज बर्थ रिजर्वेशन के बारे में भी लिखित रूप से जानकारी भेजी है। आदेश की एक प्रति झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सीजीपीसी के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह को भी भेजी गई है।
वही ईमेल तथा रेलवे स्टेशनों में बुकिंग करने का अविलंब आदेश दिया है। वही उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें कहा गया था कि कुहासे के कारण 28 फरवरी तक टाटा अमृतसर जालियांवाला बाग कैंसिल रहेगी।
टाटा नगर में इस जानकारी के मिलते ही सिख समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है।
इस ट्रेन को दोबारा चालू कराने के लिए झारखंड सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और एसजीपीसी संचालन समिति ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया। इसके लिए झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सीजीपीसी संचालन समिति प्रमुख शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में टाटानगर स्टेशन में धरना प्रदर्शन किया गया वहीं सिखों का शिष्टमंडल चक्रधरपुर में भी जाकर मिला था।
शैलेंद्र सिंह ने ट्रेन चालू करने के लिए केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव, सांसद विद्युत वरण महतो, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन तथा साउथ ईस्टर्न रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी डीआरएम विजय कुमार साहू क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार एवं अन्य अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है वहीं उन्होंने कहा है कि यह अधूरा संघर्ष है।
झारखंड एवं बिहार के सिखों की भावनाएं टाटा जम्मू तवी पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन 18101/18102 से जुड़ी हुई है और इससे भी अविलंब चालू किया जाना चाहिए।
इधर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर सरदार शैलेंद्र सिंह, प्रधान भगवान सिंह प्रधान हरविंदर सिंह मंटू झारखंड विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू सुरजीत सिंह सत्येंद्र सिंह रोमी ने रेल मंत्रालय का धन्यवाद किया है वही सिख समुदाय से आग्रह किया है कि 3 जनवरी को टाटानगर प्लेटफार्म में चलकर उस ट्रेन को अमृतसर के लिए रवानगी दी जाएगी।
वही शैलेंद्र सिंह ने दोहराया कि जालियांवाला बाग एक्सप्रेस के डेली किए जाने तथा टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस के चालू किए जाने तक संघर्ष जारी रहेगा।
Comments are closed.