रेल समाचार।
झारखंड के जमशेदपुर टाटानगर चक्रधरपुर और मनोहरपुर के यात्रियों के लिए हावड़ा और उड़ीसा के राउरकेला संबलपुर की ओर जाने के लिए एक और 3 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है वैसे यह ट्रेन को कोरोना काल के पहले भी चला करती थी।लेकिन कोरोना काल के समय से यह ट्रेन बंद है।आपको बता दे संवेलश्वरी एक्सप्रेस के नाम हावङा-संबलपुर एक्सप्रेस कोरोना कैसे बंद थी।लेकिन रेलवे के द्वारा सभी ट्रेनों को समान्य करने का निर्देश दिया गया है। उसके बाद धीरे-धीरे सभी रेलों को पटरी में जा रहा है।उसी के तहत गाङी संख्या (18005-18006)हावङा-जगदलपुर-हावङा एक्सप्रेस पटरी पर उतरने जा रही है।फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह चार दिन चला करेगी।
गाङी संख्या 18005 हावङा-जगदलपुर एक्सप्रेस हावङा से प्रतिदीन सोमवार,बुधवार शुक्रवार और रविवार की रात को 10.20 मिनट मे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 18006 जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस जगदलपुर से मंगलवार बुधवार शुक्रवार और रविवार को सुबह 5:05 में प्रस्थान करेगी।
Comments are closed.