Indain Railway Irctc: Valentine Day 2022 रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, ट्रेनों में फिर से शुरू हो रही यह खास सुविधा
रेल समाचार। वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2022) के दिन यानि आज से रेलवे (Indain Railway) ने यात्रियों को तोहफा देने जा रही है। रेलवे आज से कोरोना के कारण ट्रेनों में बंद किए गए खान-पान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है ।इसके साथ ही खान-पान शुरू हो जाने के बाद सभी ट्रेनों में कोरोना से पहले की तरह रेल यात्रियों को गरमागरम भोजन मिलने लगेगा। रेलवे के निर्णय के बाद सभी रेल मंडलो में भी तैयारी शुरू कर दी गई है। रेल यात्रियों को ट्रेनों में पहले की तरह खान-पान सेवा शुरू होने का लंबे समय से इंतजार था।
Restoration of cooked food in trains!
In accordance with the easing of COVID related restrictions across the country & considering the requirements of the passengers, Indian Railways will resume the services of cooked food in trains with Pantry Cars from 14.02.2022. pic.twitter.com/QNrMIeDsAt
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 13, 2022
Comments are closed.