Indain railwey irctc:यात्रीगण घ्यान दें हाव़ड़ा –बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन फरवरी बड़बिल नहीं जाएगी
रेल समाचार।
ओड़िसा के बड़बिल के लोगो को हावड़ा जाने के लिए परेशानी का साममा करना पड़ेगा। क्योंकि यहां के लोगो को सबसे प्रमूख ट्रेन हावड़ा – बड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का दोनो ओर से बड़बिल नहीं आएगी। यह ट्रेन बड़ाजामदा तक आएगी और .यही से वापस हावड़ा लौट जाएगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अधिसुचना के मुताबिक चक्रधऱपुर रेलमंडल के बड़ाजामदा – बड़बिल स्टेशन के बीच रोज ओवर ब्रिज के स्टील गार्डर्स के लॉच के लिए ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण इस रेल सेक्शन में ट्रेनों के परिचालन में असर पड़ेगा। उसे देखते हुए हावड़ा –बड़बिल –हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का पारिचालन 3 फरवरी को ब़ड़ाजामदा तक किया जाएगा। जानकारी अनुसार गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा –बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस बड़ाजामदा तक जाएगी। वही से गाड़ी संख्या 12022 से बड़बिल –हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस बड़बिल की जगह बड़ाजामदा से हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।
Comments are closed.