रेल समाचार।
कोरोना काल में बंद हुए ट्रेनों का परिचालन लगभग समान्य हो गया।लेकिन टाटानगर के यात्री इस मामले मे अपने आपको ठगे महसुस कर रहे है। टाटानगर से चलने वाली ट्रेनों को ट्रेनो का परिचालन समान्य होने की बाद भी अभी तक हरी झंडी का इंतजार है। टाटानगर से कोरोना काल में कई ट्रेनो का परिचालन होता था।लेकिन कोरोना काल के बाद ट्रेनो की हालात समान्य होने के बाद भी कई ट्रेनो का अभी तक परिचालन नही किया गया है।
पंजाब के लिए दोनो ट्रेने बंद
जमशेदपुर और इसके आस पास इलाको मे काफी संख्या मे सिख समुदाय के लोग रहते है।उनके लिए एक ट्रेन टाटा -पठानकोट एक्सप्रेस काफी समय से चल रही है।इस ट्रेन का दोनो दिशाओ मुरी जंक्शन में संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस मे जोङा और हटाया जाता था।संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन तो चल रही है।लेकिन टाटानगर -जम्मूतवी के सबंध में रेलवे ने अभी तक कोई नोटिफिकेशन दिया है।सप्ताह मे दो टाटा अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को जरूर शुरुआत की गई थी लेकिन इसे भी कोहरे की वजह से फरवरी तक रद्द कर दिया गया। हालाकि शहर के सिख संगठनो ने इसे लेकर अंदोलन करने की बात जरूर कही है।लेकिन अभी तक रेलवे ने कोई सुचना जारी नही की है।
बिहार के लिए ट्रेनो मे की गई कटौती
वही टाटानगर से बिहार की जाने वाली ट्रेनों में कटौती कर दी गई है जो टाटा छपरा टाटा एक्सप्रेस और साथ मे कटिहार जाने वाली लिंक एक्सप्रेस प्रतिदिन चला करती थी उसे कटौती कर दिया गया है टाटा छपरा टाटा कटिहार एक्सप्रेस अब सप्ताह में 4 दिन चला कर रही है जबकि टाटा कटिहार लिंक एक्सप्रेस को अलग गाड़ी बनाकर सप्ताह में 2 दिन चलाए जा रहे हैं यह कहा जाए कि गंगा उस पर जाने के लिए सप्ताह में मात्र 6 दिन ही गाड़ी है। पहले दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में दो समान्य कोच टाटा मे लगाए जाते थे।लेकिन उसे भी बंद कर दिया गया है।
एलेप्पी एक्सप्रेस हुआ बंद
टाटा से दक्षिण भारत जाने के लिए प्रतिदिन टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस चला करती थी जिसे राउलकेला में धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस के साथ जोड़कर चलाया जाता था। धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन तो हो रहा है लेकिन टाटा- एलेप्पी की शुरुआत अभी तक नहीं हुई है । हालांकि इसके स्थान पर सप्ताह में 2 दिन टाटा -एर्नाकुलम एक्सप्रेस की शुरुआत जरूर की गई है।जो यहां के लोगो के लिए नाकाफी है।
इसके अलावे धनबाद के लिए प्रतिदिन टाटा -धनबाद- टाटा स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का परिचालन होता था। जिससे यहां के लोगों के लिए धनबाद जाने में काफी शुरुआत होती थी लेकिन यह ट्रेन भी अभी तक शुरुआत नहीं हुई है वहीं टाटा रांची के बीच एक इंटरसिटी भी शुरुआत हुई थी। लेकिन उसका भी परिचालन अभी तक शुरुआत नहीं हुआ है। इसके अलावा टाटा से लोकमान्य तिलक जाने वाली अंतोदय एक्सप्रेस को लेकर भी अभी तक कोई खोज खबर नहीं है।
Comments are closed.