जमशेदपुर। रेलवे ने दो ट्रेनो यात्रीयो की भीङ को देखते हुए दो ट्रेनो मे अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया हैं। इसका लाभ टाटानगर के यात्रीयो को मिलेगा। गाड़ी संख्या (22170-22169) संतरागाछी -रानी कमलापती (हबीबगंज)-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस मे दो स्लीपर कोच 2 दिसंबर से संतरागाछी से और 1 दिसंबर से रानी कमलापति (हबीबगंज) से लगाया जाएगा। वही गाड़ी संख्या (15021-15022) शालीमार-गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस में 7 दिसंबर शालीमार से और 6 दिसंबर से गोरखपुर से AC3 कोच लगाया जाएगा।
Comments are closed.