Indain Railwey Irctc:हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

0 86
AD POST

रेल खबर।

रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली07051/07052 हैदराबाद–रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिनांक 30 मार्च, 2024 तक चल रही है । इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार कर दिनांक 02 जुलाई, 2024 तक किया गया है ।

यह गाड़ी 07051 हैदराबाद –रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 06 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 09 अप्रैल, 2024 से 02 जुलाई, 2024 तक चलेगी ।

 

AD POST

इस गाड़ी में 06 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर, 10 स्लीपर, 02 सामान्य एवं 02 एसएलआर सहित कुल 23 कोच रहेंगे ।

11202/11201 शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा ।

 

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 11202/11201शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का बिलासपुर रेल मण्डल के बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिया जा रहा है ।

दिनांक 15 मार्च, 2024 से शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11202शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में 05.31 बजे पहुचकर 05.32 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 15 मार्च, 2024 से आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11201नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का सोनुआ रेलवे स्टेशन में 20.43 बजे पहुचकर 20.44 बजे रवाना होगी ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

23:11