
Rail News ।


रेल यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा सेवा देने की दिशा में भारतीय रेल के दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने कुछ ट्रेनों के सभी पुराने कोच को बदलकर नए कोच लगाने का निर्णय लिया है। एस ई रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक इन ट्रेनों में पुराने पारंपरिक ICF कोच को हटाकर नई टेक्नोलॉजी वाले LHB कोच लगाए जाएंगे।इसको लेकर दक्षिण पूर्व ने अधिसूचना जारी कर दी।
इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे नए LHB कोच
1.गाड़ी संख्या 12857/12858 हावङा-दीघा- हावङा एक्सप्रेस (Tamralipta express)25 जनवरी से हावङा और दीघा से)
2. गाङी संख्या 18627/18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 24.01.2022 से रांची से और 25.01.2022 से हावड़ा से एलएचबी रेक के साथ चलेगी।
· 3. गाङी संख्या 22892/22891 हावड़ा-रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस 26.01.2022 से हावड़ा और रांची दोनों से एलएचबी रेक के साथ चलेगी।
4. गाङी संख्या 22839/22840 राउरकेला-भुवनेश्वर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस 25.01.2022 से राउरकेला और भुवनेश्वर दोनों से एलएचबी रेक के साथ चलेगी। ·
5. गाङी संख्या 18183/18184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस 25.01.2022 से टाटानगर से और 26.01.2022 से दानापुर से एलएचबी रेक के साथ चलेगी।