Indain Railwey :वर्ष 2024 से चितरंजन स्टेशन से 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हाई स्पीड ट्रेन चलेगी: जीएम, पूर्व रेलवे
जामताड़ा।
आने वाले वर्ष 2024 में आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत चित्तरंजन स्टेशन से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हाई स्पीड ट्रेन चलेगी। रेलवे इस योजना पर द्रुत गति से काम कर रही है। उक्त बातें हैं पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोरा ने बुधवार को चित्तरंजन स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों में यात्रियों के लिए सुविधा है। स्टेशनों पर साफ-सफाई के मामले पर उन्होंने संतोष जताया।
जीएम अरोड़ा ने कहा कि आसनसोल स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे के सबसे टॉप स्टेशन में शुमार करने के लिए 250 से 300 करोड़ की लागत आएगी। आसनसोल रेलवे जंक्शन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने की योजना है। मधुपुर और जसीडीह से बाईपास बनाने की भी योजना है। राज्य सरकार से सहयोग मांगा गया है। राज्य सरकार की स्वीकृति प्राप्त होते ही मधुपुर और जसीडीह बाईपास से मालगाड़ी ट्रेन चलेंगी।
अभी वर्तमान में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन चलती है जिस कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है। कहा कि लोडिंग में देश के 10 से 12 रेल जोन में सबसे अधिक आसनसोल मंडल अव्वल है। यहां का रेवेन्यू भी बहुत अच्छा है।
नप अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापनः
नगर परिषद अध्यक्ष सह डीआरयूसीसी मेंबर कमल गुप्ता और उपाध्यक्ष शांति देवी ने चित्तरंजन स्टेशन पर यात्री सुविधा को लेकर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हावड़ा-हरिद्वार, यशवंतपुर- भागलपुर, अकाल तख्त ट्रेन का ठहराव चित्तरंजन स्टेशन पर करने की मांग की। इसके अलावा यात्री सुविधा को लेकर कई मांगों को ज्ञापन के माध्यम से महाप्रबंधक के समक्ष रखा। मौके पर आसनसोल डीआरएम परमानंद शर्मा, चितरंजन स्टेशन के प्रबंधक अरुण पांडे, मोहित सिंह, शुभम साव सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.