
जमशेदपुर। रेलवे ने टाटानगर से अमृतसर आने- जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को दिसंबर से लेकर फरवरी तक रद्द कर दिया गया हैं। इस अवधि में यह अप और डाउन ट्रेन नहीं चलेगी।इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है ।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:मैं गीतांजलि एक्सप्रेस हूं, आज मैं 46 वर्ष की हो गई, क्या आप मुझे बधाई और शुभकामनाएं नहीं देंगे
कोहरे के कारण किया रद्द
रेलवे के द्वारा अधिसुचना के मुताबिक हर साल दिसंबर, जनवरी और फरवरी में कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने इन लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इस ट्रेन के रद्द होने से इस ट्रेन कै यात्रियों की परेशानी भी बढ़ जाएगी। अभी घना कोहरा शुरू नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे के तहत संचालित कुछ ट्रेनों के रद्द करने का आदेश जारी किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन नंबर 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी 2024 तक टाटानगर से रद्द रहेगी। वही गाङी संख्या 18104 अमृतसर -टाटानगर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 1मार्च 2024 रद्द रहेगा ।
इसे भी पढ़े:-INDIAN RAILWAYS IRCTC:कोल्हान से बिहार,उत्तर प्रदेश आना -जाना होगा आसान, गोमतीनगर (लखनऊ)-मालतीपाटपुर (पुरी) छठ स्पेशल चलेगी चाईबासा होकर , जाने समय-सारिणी
सप्ताह मे दो दिन चलती है यह ट्रेन
मालूम हो कि टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन (सोमवार और बुधवार) टाटा से प्रस्थान करतीहै। वही अमृतसर-टाटा जालियांवालाबाग एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन (बुधवार और शुक्रवार) को अमृतसर से प्रस्थान करती है।इस ट्रेन के रद्द होने से झारखंड,पश्चिम बंगाल और बिहार से. उत्तर प्रदेश और पंजाब आने -जाने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Comments are closed.