रेल खबर। रांची से न्यू गिरिडीह तक चलने वाली रांची – न्यू गिरिडीह-रांची इटंर सिटी एक्सप्रेस का विस्तार अब मधुपुर तक कर दिया गया है।इसको लेकर रेल मंत्रालय ने अधिसुचना जारी कर दिया है।हालांकि इसकी कब से मधुपुर से यह सेवा की शुरूआत होगी इसकी जानकारी नही दी गई।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway: नए साल में टाटा-एर्नाकुलम सप्ताह में पांच दिन, जानिए कौन-कौन दिन चलेगी यह ट्रेन
सासंद निशिकांत दुबे ने दी जानकारी
गोड्डा के सासंद निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए खुशी जताई और प्रधानमंत्री के साथ साथ रेल मंत्री को बधाई दी है।
उन्होने कहा कि *नए साल मे माननीय प्रधानमंत्री@narendramodi जी के विकसित भारत संकल्प यात्रा का तोहफ़ा गोड्डा को। मधुपुर से राँची भाया गिरिडीह नया इंटरसिटी एक्सप्रेस नए साल में । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव @AshwiniVaishnaw जी का आभार,दोपहर में अब राजधानी जाना हुआ आसान,३ बजे दोपहर रॉंची रात्रि ११ बजे,सुबह राँची से ६ बजे खुलकर १.३० दोपहर मधुपुर*
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:दक्षिण पूर्व रेलवे की यह ट्रेन हुई चालीस साल की,फैन्स ने कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन, देखें video
ऐ होगा समय
ट्रेन संख्या 18617 रांची – न्यू गिरीडीह-मधुपूर इटंरसिटी एक्सप्रेस रांची से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.55 न्यू गिरिडीह स्टेशन पहुचेगी पांच मिनट के ठहराव के दिन के एक बजे रवाना हो जाएगी । और मधुपुर दिन के 1.50 मिनट में पहुंच जाएगी। मधुपूर से दिन के तीन बजे रवाना होकर शाम के 3.50 मिनट मे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद 3 55 मिनट में रवाना होगी । और रात के 11.15 मिनट में रांची पहुंचेगी।
Comments are closed.