Indain Railways IRCTC: कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन द21, 23 एवं 25 जनवरी को रद्द
सियालदह मंडल अंतर्गत आरयूबी के निर्माण के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव
रेल खबर।
सियालदह मंडल अंतर्गत बालीघाट-बालीहाल्ट रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के मद्देनजर ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण निम्न ट्रनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है
SOUTH EASTERN RAILWAY : वंदे भारत ट्रेनों की सफाई पर ढाई करोड़ खर्च करेगा रेलवे
*परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें:
1. गाड़ी संख्या 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 21, 23 एवं 25 जनवरी को रद्द रहेगा ।
2. गाड़ी संख्या 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 22, 24 एवं 26 जनवरी को रद्द रहेगा ।
3. गाड़ी संख्या 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 22.01.2025 को रद्द रहेगा ।
4. गाड़ी संख्या 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन 23.01.2025 को रदद रहेगा ।
5. गाड़ी संख्या 03347 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन 22, 24 एवं 26 जनवरी को रद्द रहेगा ।
6. गाड़ी संख्या 03348 आरा-पटना स्पेशल का परिचालन 22, 24 एवं 26 जनवरी को रद्द रहेगा ।
SOUTH EASTERN RAILWAY: टाटा से जलियांवाला बाग ,वंदे भारत सहित 17 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव
*मार्ग परिवर्तन ( दमदम जं.-नैहाटी के रास्ते):
1. दिनांक 23.01.2025 से 26.01.2025 तक कोलकाता से खुलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस।
2. दिनांक 23.01.2025 एवं 26.01.2025 को सियालदह से खुलने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस।
3. दिनांक 23.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस।
4. दिनांक 23.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस।
5. दिनांक 23.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 12325 कोलकाता-नांगलडेम एक्सप्रेस।
6. दिनांक 23.01.2025 से 26.01.2025 तक सियालदह से खुलने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस।
7. दिनांक 23.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस।
8. दिनांक 23.01.2025 से 26.01.2025 तक सियालदह से खुलने वाली 12313 सियालदह-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
9. दिनांक 24.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस।
10. दिनांक 24.01.2025 को सियालदह से खुलने वाली 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस।
11. दिनांक 25.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस।
12. दिनांक 25.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस।
13. दिनांक 26.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस।
14. दिनांक 26.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस।
मार्ग परिवर्तन ( नैहाटी-दमदम जं के रास्ते):
1. दिनांक 21.01.2025 से 24.01.2025 तक जम्मूतवी से खुलने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस।
2. दिनांक 23.01.2025 एवं 24.01.2025 को बीकानेर से खुलने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस।
3. दिनांक 24.01.2025 को गाजीपुर सिटी से खुलने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस।
4. दिनांक 25.01.2025 को नांगलडेम से खुलने वाली 12326 नांगलडेम-कोलकाता एक्सप्रेस।
5. दिनांक 22.01.2025 से 25.01.2025 तक अजमेर से खुलने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस।
6. दिनांक 22.01.2025 से 25.01.2025 तक नई दिल्ली से खुलने वाली 12314 नई दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस।
7. दिनांक 22.01.2025 को आनंद विहार से खुलने वाली 12330 आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस।
8. दिनांक 22.01.2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस।
9. दिनांक 22.01.2025 को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस।
10. दिनांक 23.01.2025 को अमृतसर से खुलने वाली 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस।
11. दिनांक 23.01.2025 को ग्वालियर से खुलने वाली 12320 ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस।
12. दिनांक 23.01.2025 को बीकानेर से खुलने वाली 12495 बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस।
13. दिनांक 24.01.2025 को अमृतसर से खुलने वाली 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस।
14. दिनांक 25.01.2025 को आगरा कैंट से खुलने वाली 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस।
15. दिनांक 26.01.2025 को दरभंगा से खुलने वाली 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस।