South East Railway : टाटानगर स्टेशन में चलती ट्रेन में सवार हो रही थी महिला, पैर फिसला और फिर _ _(VIDEO)
जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर -4 में शुक्रवार की शाम बड़बिल से हावड़ा जा रही ( Barbil -Howrah Jan Shatabdi Express) जनशताब्दी एक्सप्रेस में ट्रेन में चढने के दौरान एक महिला का पैर फिसल गया ।लेकिन वहां मौजूद महिला आर पी एफ के जवानों के तत्परता के कारण उसकी जान बच गई।
दरअसल टाटानगर स्टेशन (TATANAGAR) से खुल चुकी जनशताब्दी एक्सप्रेस पर विनीता कुमारी नामक यात्री ने चढ़ने का प्रयास किया। लेकिन हाथों में बैग होने के कारण वह चलती ट्रेन में चढ़ने में अनबैलेंस हो गई।लेकिन वहां मौजूंद आर पी एफ के महिला जवान शालू सिंह एवं पुष्पा महतो ने लाइन पर गिरने से उसे बचा लिया। बताया जाता है कि वहां मौजूद महिला आर पी एफ के जवानों ने चलती ट्रेन पर चढ़ने से पूर्व महिला यात्री को टोका था। लेकिन वह नहीं मानी और अंततः हादसा हो गया। लेकिन आर पी एफ महिला जवानो के कारण वह महिला यात्री ट्रेन के नीचे आने से बच गई।
वही जान बनने पर महिला यात्री ने दोनों महिला आर पी एफ जवानों के प्रति आभार जताया।
Comments are closed.