रेल समाचार।
बुधवार की सुबह लाखों रेल कर्मचारियों के लिए खुश करने को लेकर खबर आई है रेलवे ने अपने कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। आपको बता दे की केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किये जाने के सरकार के फैसले लिया है। उसी फैसले के आलोक में रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने भी अपने सभी जोनों को भत्ते का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
इसे लेकर रेलवे बोर्ड के उप निदेशक (वेतन आयोग-VII एवं एचआएमएस) जय कुमार जी की तरफ से मंगलवार को इस बाबत सभी जोन एवं उत्पादन इकाइयों को पत्र जारी कर दिया गया। इस पत्र में कहा गया कि रेल कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते को 1 जनवरी 2022 से मूल वेतन के 31% की मौजूदा दर से बढ़ाकर 34% किया जाएगा।
पत्र में यह भी कहा गया हैं कि सरकार द्वारा स्वीकृत सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, संशोधित वेतन संरचना में मूल वेतन शब्द का आशय पे मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर में प्राप्त वेतन से है। इसमें कोई अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन आदि शामिल नहीं है। महंगाई भत्ता पारिश्रमिक का विशिष्ट तत्व ही रहेगा।
DA को लेकर महत्वपूर्ण आदेश !@RailMinIndia pic.twitter.com/cgg1lvQbXd
— Shiva Gopal Mishra (@ShivaGopalMish1) April 5, 2022
0
वही इसे लेकर ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने अपने सोशल साइट्स में आदेश की कॉपी के प्रति लगाकर जानकारी दी है।
Comments are closed.