INDAIN RAILWAY NEWS :दानापुर मंडल के बख्तियारपुर-बिहार शरीफ रेलखंड पर स्थित वेना स्टेशन एवं रहुई रोड हाल्ट पर 01-01 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव | Bihar Jharkhand News Network

INDAIN RAILWAY NEWS :दानापुर मंडल के बख्तियारपुर-बिहार शरीफ रेलखंड पर स्थित वेना स्टेशन एवं रहुई रोड हाल्ट पर 01-01 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव

0 204
AD POST

रेल खबर

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल के बख्तियारपुर-बिहार शरीफ रेलखंड पर स्थित वेना स्टेशन एवं रहुई रोड हाल्ट पर 01-01 जोड़ी ट्रेनों का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 03249/03250 राजगीर-पटना-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल का वेना स्टेशन पर ठहराव

AD POST

– दिनांक 04.03.2025 से गाड़ी संख्या 03249 राजगीर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 15.58 बजे वेना स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 16.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा दिनांक 05.03.2025 से गाड़ी संख्या 03250 पटना-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल 11.02 बजे वेना स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 11.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

2. गाड़ी सं. 13233/13234 राजगीर-दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का रहुई रोड हाल्ट पर ठहराव

– दिनांक 04.03.2025 से गाड़ी संख्या 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 18.37 बजे रहुई रोड हाल्ट पहुंचेगी तथा यहां से 18.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा दिनांक 05.03.2025 से गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस 09.10 बजे रहुई रोड हाल्ट पहुंचेगी तथा यहां से 09.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:09