Indain Railway Latest News:ब्रह्मपुत्र मेल “दी बर्निंग ट्रेन” होते होते बालबाल बची, टला बड़ा हादसा
रेल समाचार।
दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल के ट्रेन के चालक की तत्परता से पटना में बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन के डाउन मेन लाइन पर दिल्ली से आ रही 15657 डाउन दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल के पीछे वाले जनरल कोच के ब्रेकबैंडिंग में अचानक आग लग गयी।
जैसे ही ट्रेन के ड्राइवर को इस बात की सूचना मिली उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को बिहटा रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया। हालांकि इस दौरान बिहटा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार आग जनरल कोच के पहिए में ब्रेक जाम होने के कारण लगी थी। ट्रेन को बिहटा स्टेशन पर रोक कर इस हादसे की जानकारी तत्काल वरीय अधिकारियों को दी गई। इस हादसे में यात्री और उनका सामान पूरी तरह सुरक्षित है।
बताया जाता है कि 15657 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल रविवार की दोपहर करीब 1 बजकर 54 मिनट पर बिहटा स्टेशन के पास से गुजर रही थी। अचानक जनरल बोगी में ब्रेक बाइंडिंग होने से आग की चिंगारी निकलने लगी। ट्रेन के नीचे से निकलतीं आग की लपटें देख कर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी।
लोग अपने सामान को छोड़ कर दूसरी बोगी की तरफ भागने लगे। इस ट्रेन का बिहटा रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं है। इस वजह से ट्रेन अपनी रफ्तार में थी। आग लगने की जानकारी के बाद ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को पटना जंक्शन से पहले बिहटा रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया। जिसके बाद ट्रेन को ठीक कर करीब आधा घंटा के बाद पटना के लिए रवाना किया गया।
Comments are closed.