अजय धारी सिंह
मधुबनी:* इस नव उद्घाटित रेलखंड पर लहेरियासराय और सरहसा के बीच झंझारपुर- निर्मली- आसनपुर कुपहा-सरायगढ़-सुपौल के रास्ते 03 जोड़ी नई डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दिनांक 08.05.2022 से नियमित रूप से किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

*लहेरियासराय से 05.05, 12.05 और 20.05 बजे सहरसा के लिये ट्रेन.*
लहेरियासराय से –
1. गाड़ी संख्या 05545 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल. यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से सुबह 05.05 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 10.50 बजे सहरसा पहुँचेगी.
2. गाड़ी संख्या 05543 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल. यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 12.05 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 18.05 बजे सहरसा पहुँचेगी.
3. गाड़ी संख्या 05547 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल. यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 20.05 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए मध्य रात्रि 01.30 बजे सहरसा पहुँचेगी.
*सहरसा से 05.15, 11.10 और 23.55 बजे लहेरियासराय के लिये ट्रेन.*
सहरसा से:-
1. गाड़ी संख्या 05544 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल. यह डेमू स्पेशल सहरसा से 05.15 बजे खुलकर खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 11.30 बजे लहेरियासराय पहुँचेगी.
2. गाड़ी संख्या 05548 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल. यह डेमू स्पेशल सहरसा से 11.10 बजे खुलकर खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 17.15 बजे लहेरियासराय पहुँचेगी.
3. गाड़ी संख्या 05546 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल. यह डेमू स्पेशल सहरसा से 18.35 बजे खुलकर खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 23.55 बजे लहेरियासराय पहुँचेगी.

*₹10/- रुपये भाड़ा में कर सकेंगे इस ट्रेन का सफर.*
सहरसा-झंझारपुर-लहेरियासराय रेलखंड पर प्रतिदिन 3 जोड़ी नई डेमू चलेगी. वहीं लोहनारोड स्टेशन से मुरलीगंज का साधारण भाड़ा ₹10 से ₹30/- रुपये जबकि मेल एक्सप्रेस का भाड़ा ₹30 से ₹65/- रुपये है. साथ ही सुपरफास्ट गाड़ियों के लिये ₹15/- सुपरफास्ट चार्ज अतिरिक्त लगेगा. कोसी मेगाब्रिज के निर्माण में 491 करोड़ रूपए की लागत आयी है. यह परियोजना 206 किलोमीटर लंबे सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली एवं सहरसा-फॉरबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना का भाग है. इसकी कुल स्वीकृत लागत 1584 करोड़ रूपए है. इस वर्ष के अंत तक इस परियोजना के पूर्ण होने की संभावना है.

