रेल समाचार।
दक्षिण पूर्व रेलवे (SOUTH EASTERN RAILWAY ) के चक्क्रधरपुर रेल डिवीजन (CHAKRADHARPUR DIVISION) के सगरा स्टेशन ( Sagra Station) में होने वाले कार्य को देखते हुए टाटा -इतवारी-टाटा एक्सप्रेस( Tatanagar-Itwari-Tatanagar Express )सहित तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबित चक्क्रधरपुर रेल डिवीजन( CHAKRADHARPUR DIVISION) के सगरा स्टेशन (Sagra Station)मे तीसरी लाईन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा । इस कारण गाड़ी संख्या 18109 टाटा -इतवारी एक्सप्रेस( Tatanagar-Itwari Express)17 से 19 अगस्त तक टाटा रद्द रहेगी।वही गाडी संख्या 18110 इतवारी टाटा एक्सप्रेस (Itwari-Tatanagar Express)17 से 19 अगस्त तक इतवारी से रद्द रहेगी। इसके अलावे गाड़ी संख्या 18175/18176 हटिया – झाड़सूगोड़ा -हटिया मेमू स्पेशल( Hatia-Jharsuguda-Hatia MEMU) और गाड़ी संख्या 08167/08168 राउलकेला -झारसुगोड़ा – राउलकेला मेमू स्पेशल ( Rourkela-Jharsuguda-Rourkela MEMU )17 अगस्त से 19 अगस्त तक रद्द रहेगी।
Comments are closed.