रेल समाचार।
दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड के तुपकाडीह और राजाबेड़ा स्टेशनों के मध्य रेल अवसंरचना से जुड़े कार्य के मद्देनजर ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा।इस कारण धनबाद मंडल से खुलने/गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है-
🔹 रद्द ट्रेनें-11.08.22 को
1. 12365/12366 पटना-रांची -पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस।
2. 12019/12020 हावड़ा-रांची – हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस।
3. 13319/13320 दुमका-रांची -दुमका एक्सप्रेस।
4. 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस।
🔹 पुनर्निर्धारित ट्रेन-धनबाद से 11.08.22 को खुलने वाली 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 320 मिनट पुनर्निर्धारित की जायेगी।
🔹 परिवर्तित मार्ग- 10.08.22 को पुरी से खुलने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस वाया पुरूलिया-अनारा-भोजूडीह-खानूडीह-नेसुबो गोमो होकर जायेगी।
🔹आंशिक समापन/प्रारंभ- झारग्राम/धनबाद से 11.08.22 को खुलने वाली 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी में।
🔹 नियंत्रित ट्रेन-नई दिल्ली से 10.08.22 को खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी।
Comments are closed.